UP Monsoon Forecast : यूपी में मॉनसून ने पकड़ी रफ्तार, झमाझम बारिश से मिली राहत लेकिन कई जिलों में रेड अलर्ट जारी। IMD के मुताबिक 25 जुलाई के बाद फिर बढ़ेंगी बारिश की गतिविधियां। जानें किस जिले में है खतरे का संकेत।

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में जहां एक ओर बुधवार सुबह से हो रही बारिश ने भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को राहत दी, वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने कुछ जिलों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी कर चिंता बढ़ा दी है। गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, अलीगढ़, बुलंदशहर और मथुरा में तेज बारिश की संभावना को देखते हुए प्रशासन को सतर्क कर दिया गया है। इन जिलों में तेज हवाएं, जलभराव और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं।

बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम का असर कमजोर, लेकिन मॉनसून की वापसी तय

लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह ने जानकारी दी कि बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव क्षेत्र अब कमजोर हो गया है, जिसके चलते अगले तीन दिनों तक राज्य के किसी भी हिस्से में भारी बारिश की संभावना नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि फिलहाल प्रदेश में कोई एक्टिव वैदर सिस्टम मौजूद नहीं है।

यह भी पढ़ें: Hariyali Teej 2025: बांके बिहारी के दर्शन से पहले ये खबर ज़रूर पढ़ें, वरना फंस सकते हैं रास्ते में

25 जुलाई के बाद बढ़ेंगी बारिश की गतिविधियां

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 25 जुलाई के बाद राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके बाद बंगाल की खाड़ी में एक और निम्न दबाव क्षेत्र बनने के आसार हैं, जिससे रविवार से यूपी में मॉनसून फिर से सक्रिय हो सकता है।

इससे साफ है कि भले ही अभी के लिए तेज बारिश से कुछ राहत मिले, लेकिन आने वाले दिनों में फिर से बारिश का दौर लौट सकता है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहना चाहिए और मौसम विभाग की चेतावनियों पर ध्यान देना जरूरी है।

बारिश जहां गर्मी से राहत देती है, वहीं जलभराव और बिजली गिरने जैसी समस्याएं भी बढ़ा सकती। ऐसे में जिन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है, वहां लोगों को अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने से बचना चाहिए और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें।

यह भी पढ़ें: क्या सच में पत्थर के नंदी महाराज ने दूध पी लिया? वायरल वीडियो ने लोगों को किया हैरान