सार
शनिवार रात मेरठ के गढ़ रोड स्थित एपेक्स कॉलोनी में नौवीं कक्षा के एक छात्र ने खुदकुशी कर ली। बुलंदशहर के एक गांव के मूल निवासी इस छात्र ने देसी तमंचे से खुद को गोली मारकर अपनी जान दे दी। घटना के बाद से परिवार गहरे सदमे में है।
मीडिया रिपीर्टस के अनुसार, पुलिस जांच में सामने आया है कि मां और बड़े भाई की सख्ती और डांट-फटकार से आहत होकर छात्र ने यह कदम उठाया। परिजनों ने बताया कि उन्होंने बेटे को गलत संगत में पड़ने से रोकने के लिए उसकी बुलेट बाइक बेच दी थी, जिससे वह गुस्से में था।
मौत से पहले ‘गरुड़ पुराण’ और ‘मौत के बाद क्या होता है’ सर्च किया
छात्र के मोबाइल की जांच में पुलिस को यह जानकारी मिली कि उसने आत्महत्या से पहले गूगल और यूट्यूब पर ‘गरुड़ पुराण’ और ‘मौत के बाद क्या होता है’ से जुड़े विषयों को सर्च किया था। नर्सिंग पेशे से जुड़ी मां ने पिछले एक साल में पति और सास को खो दिया था। अब छोटे बेटे की मौत ने उन्हें और बड़े बेटे को पूरी तरह तोड़कर रख दिया है।
यह भी पढ़ें : सरसों तेल की वजह से तलाक लेने पहुंची पत्नी! पुलिस भी सुनकर चकरा गई!
मौत से पहले क्या हुआ ?
शनिवार रात, नर्स अपनी ड्यूटी खत्म कर बड़े बेटे के साथ घर लौटीं। उस समय छोटा बेटा बालकनी में खड़ा था। मां और भाई को देख वह अपने कमरे में चला गया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी।
मां और भाई ने कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। खिड़की तोड़कर अंदर पहुंचे तो छात्र लहूलुहान हालत में पड़ा था। पड़ोसियों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
छह महीने पहले मामा के घर से लौटा था
परिजनों के मुताबिक, छात्र छह महीने पहले तक अपने मामा के घर बुलंदशहर में रह रहा था। दादी की मौत के बाद वह अपनी मां और बड़े भाई के पास मेरठ आ गया था। सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है।
यह भी पढ़ें : गैस पर चढ़ाए छोले और सो गए दोनों युवक, फिर कभी नहीं हुई सुबह! ये थी मौत की वजह