सार
उत्तरप्रदेश | लखनऊ के इंडियन ओवरसीज बैंक के 42 बैंक लॉकर तोड़कर चोरी करने वाले गैंग के मुख्या आरोपी का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया। बता दें की चोरी की इस घटना के बाद सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने कानून वयवस्था पर सवाल उठाए थे। जिसके बाद अब यूपी पुलिस ने दो अलग-अलग मुठभेड़ों में गैंग के दो बदमाशों को ढेर कर दिया है।
लखनऊ में आरोपी का कैसे हुआ एनकाउंटर ?
लखनऊ के किसान पथ पर सोमवार को पुलिस और गैंग के मुख्य आरोपी सोबिंद कुमार के बीच मुठभेड़ हुई। डीसीपी पूर्वी लखनऊ शशांक सिंह ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान एक अनियंत्रित कार पुलिस की ओर तेजी से बढ़ी। कार में सवार व्यक्ति ने पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी घायल हो गया, जिसे इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया गया। इस मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आरोपी की कार से भारी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण, नकदी और गोलियों के खोल बरामद किए।
गाजीपुर में बिहार बॉर्डर पर मारा गया 25 हजार का इनामी बदमाश
गाजीपुर जिले में सोमवार देर रात गहमर थाना क्षेत्र के पास यूपी-बिहार बॉर्डर पर 25 हजार के इनामी बदमाश सन्नी दयाल की मुठभेड़ में मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने पुलिस पर बाइक चढ़ाने की कोशिश की और फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को मार गिराया, जबकि दूसरा फरार हो गया। घायल आरोपी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान सन्नी दयाल, निवासी मुंगेर (बिहार), के रूप में हुई है।
गैंग के ख़िलाफ़ यूपी पुलिस का एक्शन
इस बैंक चोर गैंग के खिलाफ पुलिस की यह बड़ी सफलता मानी जा रही है। अब तक दो बदमाश मारे जा चुके हैं, तीन को गिरफ्तार किया गया है, और दो फरार बदमाशों की तलाश जारी है। गाजीपुर के एसपी इरज राजा ने बताया कि गैंग के सभी सदस्यों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें :
लखनऊ बैंक डकैती: 3 घंटे, 42 लॉकर, लाखों गायब! क्या आपका पैसा सुरक्षित है?