UP Police Kanwar Security: सावन शिवरात्रि 2025 को लेकर अमरोहा में कांवड़ यात्रा जोरों पर है। पुलिस ने ड्रोन कैमरों से निगरानी शुरू कर दी है, हाईवे पर भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है, प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।

Sawan Shivratri 2025: सावन का महीना और भोलेनाथ की भक्ति, उत्तर प्रदेश के अमरोहा में इन दिनों कुछ ऐसा ही माहौल है, जहां हर ओर ‘हर-हर महादेव’ की गूंज सुनाई दे रही है। हरिद्वार और बृजघाट से गंगाजल लेकर लौट रहे कांवड़ियों की टोलियों ने नेशनल और स्टेट हाईवे को भक्ति के रंग में पूरी तरह डुबो दिया है। कोई डीजे की धुन पर नाचते हुए आगे बढ़ रहा है, तो कोई ‘ओम नम: शिवाय’ की धुन पर गहराई से लीन है।

क्यों है इस बार की कांवड़ यात्रा इतनी खास?

बुधवार को सावन महीने की शिवरात्रि पड़ रही है, और इसी के साथ श्रद्धालुओं का उत्साह भी अपने चरम पर है। इस बार की यात्रा में सिर्फ पैदल चलने वाले भक्त ही नहीं, बल्कि ट्रैक्टर-ट्रॉली, बाइक और झांकियों के जरिए जत्थों में चल रहे श्रद्धालु भी शामिल हैं। छोटे बच्चे हों या बुजुर्ग, सभी के चेहरों पर भोलेनाथ की भक्ति की रौशनी साफ झलक रही है।

यह भी पढ़ें: UPPCL ने लॉन्च की जबरदस्त सुविधा, मोबाइल से मिनटों में चेक करें बिजली बिल

हाईवे पर कांवड़ियों की भीड़, पुलिस चौकसी में जुटी

कांवड़ यात्रा के बढ़ते दायरे को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह अलर्ट मोड पर डाल दिया है। जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात हैं और अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं। एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि "कांवड़ियों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है, इसलिए जिले भर में विशेष निर्देश जारी किए गए हैं।"

हाईटेक हुई निगरानी: ड्रोन से रखी जा रही नजर

इस बार सुरक्षा व्यवस्था में टेक्नोलॉजी की बड़ी भूमिका देखने को मिल रही है। ड्रोन कैमरों के जरिए हाईवे की हर गतिविधि की निगरानी की जा रही है। प्रशासन रियल टाइम मॉनिटरिंग कर रहा है ताकि किसी भी असामान्य स्थिति से निपटा जा सके।

शिवरात्रि की शाम तक भक्तों की संख्या और बढ़ने की संभावना है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य सेवाएं, आपातकालीन टीमें और राहत दल पूरी तरह सतर्क हैं। भीड़ प्रबंधन के लिए कंट्रोल रूम भी सक्रिय है और हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं।

क्या अपील की गई है श्रद्धालुओं से?

प्रशासन की ओर से यात्रा में शामिल भक्तों से अपील की गई है कि वे सभी नियमों का पालन करें, ट्रैफिक में सहयोग दें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। शांतिपूर्ण और सुरक्षित यात्रा के लिए संयम जरूरी बताया गया है। अभी तक की रिपोर्टों के अनुसार कांवड़ यात्रा लगातार विस्तार ले रही है और भक्तों की संख्या भी हर घंटे बढ़ रही है। सावन के बाकी बचे दिनों में प्रशासन की चुनौती और बढ़ सकती है, लेकिन अब तक की तैयारियां संतोषजनक नजर आ रही हैं।

यह भी पढ़ें: ‘कलमा पढ़ो वरना बेटी को खो दोगे!’-UP में धर्म परिवर्तन का दिल दहला देने वाला मामला