सार
YouTuber Zaid Hindustani Viral video: कानपुर में एक यूट्यूबर ने फ्लाईओवर से ₹200 के नोट उड़ाकर हंगामा मचा दिया। लोगों ने नोट लूटने के लिए होड़ लगा दी, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। पुलिस ने यूट्यूबर को तलब किया और मामले की जांच कर रही है।
Throwing two hundred rupee notes from flyover: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक अनोखा मामला सामने आया, जब एक युवक फ्लाईओवर से ₹200 के नोट हवा में उड़ाने लगा। जैसे ही नोट नीचे गिरने लगे, सड़क पर लोगों में अफरातफरी मच गई। राहगीर और स्थानीय लोग नोट लूटने के लिए दौड़ पड़े, जिससे मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
कौन है नोट उड़ाने यूट्यूबर जैद हिंदुस्तानी?
जानकारी के अनुसार, यूट्यूबर जैद हिंदुस्तानी ने यह हरकत की। उसने पहले फ्लाईओवर पर केक काटा और फिर ₹50,000 के 200-200 के नोट हवा में उड़ाए। इस अनोखे स्टंट के कारण सड़क पर हंगामा मच गया, जिससे यातायात भी प्रभावित हुआ।
यह भी पढ़ें: रोती रही, गिड़गिड़ाती रही, पर नहीं आया रहम! मेरठ में महिला ने किया महिला का सौदा!
इस घटना की जानकारी मिलते ही जाजमऊ थाना पुलिस ने यूट्यूबर जैद हिंदुस्तानी को तलब किया। पूछताछ के दौरान जैद ने बताया कि वह यूट्यूब से हुई कमाई का 30 प्रतिशत गरीबों की मदद में लगाता है। हालांकि, उसने माना कि यह तरीका गलत था। जैद ने थाने में लिखित माफीनामा दिया और भविष्य में इस तरह की हरकत न करने की बात कही। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
YouTube पर वायरल हो रहा वीडियो
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि फ्लाईओवर से नोट गिरते ही नीचे लोग दौड़ पड़ते हैं और जिसे जितना मिल सका, वो लेकर चला गया। कानपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की गतिविधियां कानून व्यवस्था के लिए खतरा बन सकती हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए इस तरह के स्टंट न करें, अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: अभी और बरसेगा कहर! UP में भारी बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट, फसलों को बड़ा नुकसान