सार
AI इंजीनियर अतुल सुभाष की आतमहत्या के बाद, निकिता- सुबह के रिश्ते पर चौकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नॉन वेज पर झगड़े से लेकर निकिता और सुभाष के अफेयर तक के आरोप एक दूसरे पर लगाए गए। बता दें की निकिता और सुभाष का झगड़ा सबसे पहले नॉन वेज खाने को लेकर हुआ था.
जब पहली बार नॉनवेज पर हुआ झगड़ा
अतुल ने जुलाई 2024 में परिवार न्यायालय में दिए बयान में कहा था कि उनके घर में सभी शाकाहारी थे, लेकिन निकिता मांसाहारी थी। निकिता का मांसाहार खाना और उसकी हड्डियां कमरे में फेंकना अतुल के लिए बड़ी परेशानी बन गया। यह झगड़ा तब और बढ़ गया जब निकिता ने नहाने और साफ-सफाई को लेकर भी लापरवाही दिखाई। अतुल ने अदालत में आरोप लगाया था कि जब उनकी मां ने स्थिति को संभालने की कोशिश की, तो निकिता ने उन्हें धक्का दे दिया और उनसे मारपीट की।
निकिता के आरोप: "अतुल के कई अफेयर्स थे"
निकिता ने कोर्ट में बताया कि अतुल का नाजायज संबंध ऑफिस की एक महिला से था। उसने आरोप लगाया कि अतुल ने बेंगलुरु में अन्य लड़कियों से भी संबंध बनाए थे। जब उसने इसका विरोध किया तो अतुल ने मां के सामने ही उसे मुक्के और लात से पीटा।
निकिता का किसी और से था रिश्ता -अतुल
अतुल ने निकिता पर आरोप लगाया कि शादी के बाद निकिता का किसी अन्य व्यक्ति के साथ रिश्ता था। उन्होंने कहा कि निकिता की हरकतें संदिग्ध थीं, और यही उनके बीच विवाद की वजह बनी।
कोर्ट में अतुल ने कहा था, शादी से पहले निकिता दिल्ली में काम करती थीं। शादी के बाद उन्होंने ट्रांसफर लेकर बेंगलुरु आना तय किया। शुरुआत में सब ठीक था, लेकिन नॉनवेज और पैसे को लेकर झगड़े बढ़ने लगे। अतुल ने निकिता और उनके परिवार पर दहेज मांगने का भी आरोप लगाया।
आत्महत्या के बाद फरार परिवार
अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में निकिता की मां निशा सिंघानिया और भाई अनुराग पिछले 48 घंटे से लापता हैं। पुलिस ने ढालगर टोला स्थित उनके घर पर नोटिस चस्पा कर उन्हें तीन दिन के अंदर पेश होने का आदेश दिया है।
न्याय की तलाश में कर्नाटक पुलिस
जौनपुर पहुंची कर्नाटक पुलिस ने निकिता और उनके ताऊ के घरों पर भी नोटिस चस्पा किया है। वहीं, पुलिस ने इस मामले से जुड़े पुराने मुकदमों की फाइलें भी खंगाली हैं।
यह भी पढ़े :
नोएडा में हाई-टेक ठगी का भंडाफोड़, 76 गिरफ्तार: अमेरिका तक फैला फर्जीवाड़ा
प्रेमिका की कॉल, मंडप में बवाल!”: हरदोई के शादी समारोह में दूल्हे का यू-टर्न