सार

हापुड़ में 9 दिन पुराने हत्याकांड का खुलासा, दोस्त ने ही की प्रेम-प्रसंग के चलते हत्या। शराब के नशे में दोस्त ने की हत्या, शव जंगल में फेंका।

हापुड़ | 9 दिन पहले हुए सोनू शर्मा हत्याकांड का खुलासा करते हुए हापुड़ पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह मामला गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां 26 नवंबर को वन विभाग के पानी के प्लांट के पास सोनू शर्मा का शव बरामद हुआ था। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि सोनू शर्मा की हत्या उसके करीबी दोस्त अन्नू और राजपाल ने मिलकर की।

पुलिस के अनुसार, अन्नू ने पूछताछ में बताया कि सोनू का उसके घर आना-जाना था, इसी दौरान सोनू और उसकी पत्नी के बीच प्रेम-प्रसंग हो गया। सोनू ने अन्नू की पत्नी से कहा था, "अगर तुम मेरे साथ रहना चाहो तो मैं अन्नू को मार दूंगा और तुम्हें पूरा खर्चा दूंगा।" यह बात अन्नू को पता चली, जिसके बाद उसने अपने दोस्त राजपाल के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई।

जानिए कैसे रची गई हत्या की साजिश?

जानकारी के अनुसार, बीते 26 नवंबर को अन्नू, राजपाल और सोनू ने एक गौशाला में बैठकर शराब पी रहे थे, नशा होने के बाद राजपाल ने सोनू को बातों में उलझाया और इसी दौरान अन्नू ने सोनू की हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को गोबर की बुग्गी में छुपाकर जंगल में फेंक दिया गया।

पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा

मामले में पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद की है। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। मृतक सोनू शर्मा अमरोहा का रहने वाला था और अपनी मां के साथ ब्रजघाट में पिछले पांच वर्षों से रह रहा था। पुलिस ने कहा कि गहनता से छानबीन के बाद इस हत्याकांड का खुलासा हो पाया।

यह भी पढ़े : 

सावधान! आप भी तो नहीं पी रहे नकली दूध? मिलावटखोरी का भंडाफोड़, देखें वीडियो

बीजेपी नेता का लव जिहाद कांड! धोखे से फंसाकर इस्लाम कबूल करवाने की कोशिश!