सार

फिरोजाबाद में एक भांजे ने अपनी मामी के साथ अवैध संबंधों के चलते अपने मामा की हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

यूपी के फिरोजाबाद में मामी-भांजे के रिश्ते की एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसने पारिवारिक के बंधनों को तार-तार कर दिया। दरअसल फिरोजाबाद में एक भांजे ने अपने मामा की हत्या उस वक्त कर दी, जब वह मामी के प्यार में अंधा हो चुका गया। पूरी घटना ने परिवार और समाज में हलचल मचा दी है। जानिए क्या है पूरा मांमला?

मामी के साथ अवैध संबंध का आरोप, मामा की हत्या की साजिश

घटना थाना खैरगढ़ के गांव वैरनी की है, जहां सत्येंद्र नामक युवक की शादी रोशनी नाम की युवती से 8 मई 2021 को हुई थी। सत्येंद्र और रोशनी के बीच उम्र का बड़ा अंतर था, सत्येंद्र अपनी पत्नी से लगभग 22 साल बड़ा था। शादी के बाद दोनों की एक बेटी भी हुई, लेकिन इसके कुछ समय बाद रोशनी का दिल अपने पति के भांजे गोविंद पर आ गया।

गोविंद और रोशनी के बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गए, जिसे सत्येंद्र ने भांप लिया। इसी को लेकर घर में अक्सर विवाद होने लगा। बात इतनी बढ़ गई कि रोशनी और गोविंद ने मिलकर सत्येंद्र की हत्या करने की साजिश रच डाली। यह साजिश पिछले छह महीनों से चल रही थी और 14 जनवरी की रात को इसे अंजाम दिया गया।

यह भी पढ़ें : कानपुर में छात्र के साथ हैवानियत: नग्न कर मारपीट, बरसाए पत्थरों! वीडियो वायरल

मामला हत्या का और आरोपी गिरफ्तार

14 जनवरी की शाम, गोविंद अपने मामा सत्येंद्र के घर आया और खाना खाने के बाद सभी लोग सो गए। रात के अंधेरे में गोविंद ने अपने मामा सत्येंद्र की हत्या कर दी और फरार हो गया। सुबह जब सत्येंद्र का शव मिला, तो गांव में हड़कंप मच गया और पुलिस को सूचित किया गया।

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि मृतक सत्येंद्र के भाई शत्रुघ्न ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें मामी रोशनी और भांजा गोविंद दोनों को आरोपी ठहराया गया था।

एसपी देहात अखिलेश भदोरिया ने जानकारी दी कि, "पूछताछ में भांजे गोविंद ने बताया कि उसका मामी के साथ प्रेम प्रसंग था, इसी कारण उसने मामा की हत्या की।" पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ जारी है।

यह भी पढ़ें : बेवफ़ा पत्नी! सरकारी नौकरी मिलते ही छोड़ दिया पति! रखी ऐसी शर्त की…