सार
UP crime news: यूपी में जमीन विवाद में बहू ने ससुर पर लाठी-डंडों से हमला किया। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया, जांच जारी।
UP woman attacks elderly in-laws over property : जहां एक ओर घर-परिवार को संस्कारों का मंदिर कहा जाता है, वहीं उत्तर प्रदेश के एक गांव से आई यह खबर रिश्तों को शर्मसार करने वाली है। यहां जमीन के विवाद में एक बहू ने अपने ही ससुर पर लाठी-डंडों और घूंसों से हमला कर दिया। हैरान कर देने वाली यह घटना कैमरे में कैद हो गई और वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
पारिवारिक विवाद में बहू ने ससुर को पीटा
मामला उत्तर प्रदेश के शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव स्वाहेड़ी बुजुर्ग का है, जहां रहने वाले बुजुर्ग दाताराम धीमान ने अपने बेटे और बहू पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दाताराम के मुताबिक, उनका बड़ा बेटा ऋषिपाल और बहू राजबाला लालची और जमीन हड़पने की नीयत रखते हैं।
दाताराम ने बताया कि वह अपने छोटे बेटे नीरू के हिस्से की जमीन पर रास्ता बनाकर दीवार खड़ी कर रहे थे, तभी ऋषिपाल और राजबाला हाथों में लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंचे और गाली-गलौज शुरू कर दी। मना करने पर दोनों ने मिलकर उन पर हमला कर दिया।
बचाव में आए पड़ोसी, घायल ससुर की हालत गंभीर
शोरगुल सुनकर पास-पड़ोस के लोग जैसे राजकुमार और सुमित मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया। मारपीट में बुजुर्ग को गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित दाताराम की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। सीओ सिटी संग्राम सिंह ने बताया कि आरोपी दंपती ऋषिपाल और राजबाला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस की नजर वायरल वीडियो पर भी
पुलिस अब वायरल वीडियो को भी जांच में शामिल कर रही है ताकि घटना की पुष्टि और साक्ष्य जुटाए जा सकें। जल्द ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही जा रही है।
यह भी पढ़े: डुबकी नहीं लगाई तो क्या हुआ? अब विदेशियों को बोतल में मिल रहा महाकुंभ का गंगा जल!