Saharanpur murder case: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है। बीजेपी नेता योगेश रोहिला की पत्नी नेहा रोहिला ने सोमवार को चंडीगढ़ PGI में अंतिम सांस ली। इससे पहले, शनिवार को योगेश ने अपनी पत्नी और तीन मासूम बच्चों को अपनी ही लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार दी थी। इस दर्दनाक वारदात ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।

नेहा ने वेंटिलेटर पर तोड़ा दम, बच्चों की पहले ही हो चुकी थी मौत

शनिवार को गोलीबारी की इस घटना में तीनों बच्चे—बेटी श्रद्धा, बेटा देवांश और बेटा शिवांश—की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि गंभीर रूप से घायल नेहा को चंडीगढ़ PGI में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा था, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद सोमवार को उन्होंने दम तोड़ दिया।

"पत्नी के चरित्र पर था शक", पुलिस पूछताछ में आरोपी का कबूलनामा

पुलिस पूछताछ में योगेश रोहिला ने बताया कि उसे अपनी पत्नी नेहा के चरित्र पर शक था। उसने स्वीकार किया कि उसे डर था कि कहीं उसकी पत्नी किसी और के साथ मिलकर उसकी हत्या न कर दे। इसीलिए उसने न सिर्फ अपनी पत्नी बल्कि तीनों मासूम बच्चों को भी मौत के घाट उतार दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब योगेश ने अपनी पत्नी पर गोली चलाई, तब उसके मासूम बच्चे डरकर रोने लगे और हाथ जोड़कर पिता से रहम की भीख मांगने लगे। लेकिन हैवान बन चुके योगेश ने उनकी चीख-पुकार को अनसुना कर दिया और एक के बाद एक, तीनों बच्चों को भी गोलियों से भून डाला।

फेसबुक पोस्ट से हुआ खुलासा – "पत्नी और बच्चों से करता था बेइंतहा प्यार!"

घटना के बाद सोशल मीडिया पर योगेश रोहिला की पुरानी फेसबुक पोस्ट्स वायरल हो रही हैं, जिनमें वह अपनी पत्नी और बच्चों के लिए प्यार भरी बातें लिखा करता था। पोस्ट्स देखकर लोग यह सोचने पर मजबूर हैं कि जो व्यक्ति अपनी फैमिली से इतना प्यार करता था, वह इतनी बड़ी निर्दयता कैसे कर सकता है?

रविवार को योगेश के तीनों बच्चों का अंतिम संस्कार गांव में किया गया, जहां भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान योगेश की बहनों ने अपने ही भाई को कोसते हुए कहा—"अगर शक था, तो तलाक दे सकता था, लेकिन मासूम बच्चों की क्या गलती थी?" पुलिस ने रविवार को ही आरोपी योगेश रोहिला को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस ने उसके पास से लाइसेंसी पिस्टल भी जब्त कर ली है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।