सीएम योगी आदित्यनाथ ने महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस पर सफाई कर्मचारियों के लिए सुरक्षा और वित्तीय सहायता की नई व्यवस्था की घोषणा की। दुर्घटना या आपदा में 35-40 लाख रुपये की मदद समेत स्वास्थ्य बीमा योजना भी लागू होगी।
स्वच्छता के लिए समर्पित सफाई कर्मचारियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर आई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस समारोह में घोषणा की कि सफाईकर्मियों को अब आउटसोर्सिंग कंपनियों के बजाय सीधे सरकार के कॉरपोरेशन से भुगतान मिलेगा। साथ ही, स्वास्थ्य बीमा का कवर 5 लाख रुपये का दिया जाएगा। दुर्घटना या आपदा की स्थिति में 35 से 40 लाख रुपये की वित्तीय सहायता के प्रबंध किए जाएंगे, जिससे उनके परिजन आर्थिक सुरक्षा में रहेंगे।
वाल्मीकि समाज को समर्पित संदेश: सुरक्षा और सम्मान ही समाज की असली पहचान
सीएम योगी ने कहा कि आपकी सुरक्षा, समाज की सुरक्षा है और आपका सम्मान भगवान वाल्मीकि की विरासत का सम्मान है। महापुरुषों की परंपरा के भाग्य विधाता महर्षि वाल्मीकि ने चरित्र की महत्ता पर ज़ोर दिया था। उन्होंने स्वामी विवेकानंद का उदाहरण देते हुए कहा कि पहनावे से नहीं, बल्कि चरित्र से पहचान बनती है। सीएम योगी ने भगवान राम के मर्यादा पालन की बात करते हुए कहा कि राम ने लक्ष्मण रेखा का उल्लंघन कभी नहीं किया। उन्होंने समाज में भाई-भाई, पिता-पुत्र जैसे रिश्तों की महत्ता पर प्रकाश डाला।
यह भी पढ़ें: IMD Weather Alert : कानपुर में अगले 48 घंटे रहेंगे बादलों के नाम, जानिए अगले 2 दिन का हाल
महर्षि वाल्मीकि का सामाजिक और सांस्कृतिक योगदान
सीएम ने कहा कि हर देव मंदिर में वाल्मीकि की तस्वीर होती है और सभी कथावाचक उनकी वंदना करते हैं। उन्होंने भारत के महान ऋषियों की परंपरा को याद करते हुए सरकार के समाज के सामाजिक समरसता के प्रयासों की सराहना की। वहीँ समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने सपा के दोहरे चरित्र पर कहा कि वे वोटबैंक के लिए जातिवाद का सहारा लेते हैं। उन्होंने विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के नाम बदलने और सामाजिक न्याय स्मारकों को तोड़ने की धमकी के उदाहरण दिए।
सफाईकर्मियों की दशा में सुधार के प्रयास
सीएम ने कहा कि पूर्व सरकारों में सफाईकर्मियों का शोषण होता था, लेकिन अब उनके लिए बेहतर मानदेय, स्वास्थ्य बीमा और सामाजिक सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। सीएम योगी ने वाल्मीकि समाज से कहा कि बच्चों को पढ़ाएं, क्योंकि शिक्षित युवा ही भविष्य में समाज को नेतृत्व देंगे। उन्होंने परिवार के हर सदस्य की भूमिका और महात्मा वाल्मीकि के समर्पण का उदाहरण दिया।
राम मंदिर परिसर में वाल्मीकि मंदिर की स्थापना और समाज के लिए प्रेरणा
सीएम ने बताया कि राम मंदिर परिसर में सात ऋषियों में वाल्मीकि का मंदिर भी शामिल है। उन्होंने कहा कि समाज को राम और वाल्मीकि की विरासत याद रखनी चाहिए, ताकि भक्ति के माध्यम से समाज सशक्त बन सके।कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, सांसद डॉ. दिनेश शर्मा, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, महापौर सुषमा खर्कवाल सहित अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें: मिस्त्री से बना ‘मॉडर्न डॉन’ पुलिस एनकाउंटर में ढेर! अपराधी नरेश की कहानी सुनकर पुलिस भी रह गई दंग