UP Budget Session 2025: उत्तर प्रदेश बजट सत्र के दूसरे दिन आज एक अजीबो-गरीब दृश्य देखने को मिला। सपा विधायक अतुल प्रधान हाथ में गन्ना लेकर विधानसभा पहुंचे और विपक्षी दलों का विरोध तेज हो गया। यह वही विधायक हैं, जिन्होंने बुधवार को जंजीरों में बंधकर विधानसभा में कदम रखा था। इस बार उनके साथ था गन्ना – किसानों के मुद्दे को उठाते हुए उन्होंने सत्र के दौरान अपनी आवाज़ बुलंद की।

विधानसभा सत्र में सपा का जोरदार हंगामा

बुधवार को सपा विधायकों ने विधानसभा सत्र की शुरुआत में जमकर हंगामा किया। एक ओर विधायक अस्थि कलश लेकर पहुंचे, तो दूसरी ओर कुछ विधायक बेड़ियों में जकड़कर सदन में पहुंचे। इन प्रदर्शनों का मकसद था किसानों के मुद्दे, बिजली के निजीकरण, और महाकुंभ आयोजन में हुई भगदड़ को लेकर सरकार को घेरना। आज भी सपा विधायक अतुल प्रधान ने गन्ना लेकर विधानसभा में प्रवेश किया। उनका यह कदम गन्ना किसानों के प्रति पार्टी की चिंता को दर्शाता है। हालांकि इस बार, वह बिना हेलमेट के बाइक पर पीछे बैठे दिखाई दिए, जो चर्चा का विषय बन गया।

Scroll to load tweet…

यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: संगम में नहाने से टाइफाइड, डायरिया, हैजा का खतरा? NGT करेगा सुनवाई

महाकुंभ भगदड़ पर सपा का विरोध जारी

सपा ने यूपी सरकार से मांग की है कि मौनी अमावस्या के मौके पर हुई भगदड़ में मारे गए लोगों की सूची जारी की जाए। वहीं, बीजेपी ने इन आरोपों को नकारते हुए विपक्ष की रणनीति को बेकार बताया। सपा के नेता शिवपाल यादव ने महाकुंभ के आयोजन पर भी सवाल उठाए और सरकार से जवाब मांगा। बुधवार को सपा और बीजेपी के बीच महाकुंभ और यूपी सरकार की योजनाओं को लेकर तीखी नोंक-झोंक हुई। सपा ने महाकुंभ में हुई भगदड़ के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया, जबकि बीजेपी ने इसे विपक्ष का राजनीतिक खेल बताया। यह घमासान विधानसभा सत्र के दौरान और तेज होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: स्मार्ट मीटर को भी उल्लू बना रहे यूपी के बिजली चोर! तरकीब जानकर उड़ जाएंगे होश