सार
SP Protest in Budget session 2025: सपा विधायक अतुल प्रधान जंजीरों में बंधकर विधानसभा पहुंचे, अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों के साथ हुए कथित अपमान के खिलाफ आवाज उठाई। उन्होंने सरकार से कड़ी प्रतिक्रिया की मांग की।
UP Budget 2025 : समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान ने मंगलवार को विधानसभा में एक चौंकाने वाला कदम उठाया। वह खुद को जंजीरों में बांधकर विधानसभा पहुंचे, और इस अनोखे विरोध प्रदर्शन के जरिए उन्होंने अमेरिका द्वारा भारतीय नागरिकों को अपमानित करने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि जिन भारतीयों को अमेरिका से डिपोर्ट किया गया है, उनका अपमान हुआ है, और इस पर सरकार को कड़ा विरोध जताना चाहिए।
अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों के लिए आवाज उठाई
अतुल प्रधान ने कहा, "मैंने डेढ़ घंटे से जंजीरें बांध रखी हैं और मेरे लिए इसे सह पाना मुश्किल हो रहा है, तो सोचिए, उन भारतीयों ने, जो अमेरिका से वापस लौटे हैं, इन जंजीरों को कैसे महसूस किया होगा?" उनका यह बयान अमेरिकी सरकार द्वारा भारतीय नागरिकों को अवैध प्रवासी मानकर डिपोर्ट किए जाने के विरोध में था।
यह भी पढ़ें: UP Budget Session 2025 Live Updates: यूपी बजट सत्र का आज से आगाज, सरकार को घेरने का विपक्ष का प्लान तैयार
अमेरिका से तीसरा विमान भारत पहुंचा
16 फरवरी को 112 भारतीयों को लेकर अमेरिका से तीसरा विमान भारत पहुंचा, जो अमृतसर में लैंड हुआ। यह विमान डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन द्वारा आप्रवासियों पर की गई कार्रवाई के तहत भेजा गया था। 10 दिनों के अंतराल में यह तीसरी बार था जब भारतीय नागरिकों को अमेरिका से वापस भेजा गया। पहले दौर में 5 फरवरी को 104 भारतीय नागरिकों को लेकर एक अमेरिकी सैन्य विमान अमृतसर पहुंचा था, जबकि दूसरा विमान शनिवार को आया था।
अतुल प्रधान ने कहा कि यह कार्रवाई भारतीयों के साथ घोर अन्याय है और उन्होंने सरकार से इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करने की अपील की। उनका मानना है कि ट्रंप प्रशासन की इस नीति से भारतीयों का अपमान हो रहा है और समाजवादी पार्टी इस मुद्दे को जोरशोर से उठाएगी।
यह भी पढ़ें: UP Budget 2025: अस्थि कलश के साथ विधानसभा पहुंचे सपा नेता! क्या सत्र होने वाला है हंगामेदार?