बिजनौर रेलवे स्टेशन पर एक युवक ने ट्रेन में पेट्रोल लेकर खुद को बंद कर लिया और आत्महत्या की धमकी दी। जमीन विवाद के चलते युवक ने यह कदम उठाया। पुलिस उसे समझाने की कोशिश कर रही है।

उत्तरप्रदेश | बिजनौर रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक युवक की सनसनीखेज हरकत ने यात्रियों और अधिकारियों में हड़कंप मचा दिया। युवक, जिसकी पहचान भरत के रूप में हुई है, नजीबाबाद-गजरौला पैसेंजर ट्रेन के एक डिब्बे में पेट्रोल की बोतल लेकर घुसा और उसे अंदर से बंद कर आत्महत्या करने की धमकी देने लगा। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस (GRP) और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लेने के प्रयास शुरू किए।

जमीन विवाद का मामला

जानकारी की मानें तो घटना का कारण एक जमीन विवाद बताया जा रहा है। भरत ने ट्रेन के डिब्बे में खुद को बंद कर लिया और बार-बार आत्महत्या की धमकी देते हुए अधिकारियों को परेशान कर दिया। पुलिसकर्मी और रेलवे के अधिकारी लगातार उसे समझाने और डिब्बे से बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं।

Scroll to load tweet…

यात्रियों में दहशत

यात्रियों के अनुसार, घटना के दौरान स्टेशन पर माहौल तनावपूर्ण हो गया। ट्रेन में मौजूद यात्रियों को तुरंत बाहर निकाल लिया गया, जिससे कोई अप्रिय घटना न हो। कुछ यात्रियों ने बताया कि भरत बार-बार चिल्ला रहा था कि वह "न्याय नहीं मिलने" की वजह से अपनी जान देना चाहता है।

Scroll to load tweet…

पुलिस का प्रयास जारी

बता दें की, रेलवे पुलिस द्वारा भरत को समझाकर स्थिति शांत करने का प्रयास किया जा रहा है। पेट्रोल की बोतल उसके पास होने के कारण मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए हर कदम फूंक-फूंक कर रखा जा रहा है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से शांति बनाए रखने की अपील की है। घटना के कारण नजीबाबाद-गजरौला पैसेंजर ट्रेन का संचालन प्रभावित हुआ है।

यह भी पढ़े : 

ओएनजीसी रिटायर इंजीनियर की बेरहम हत्या: किरायेदारों की खौफनाक चाल का पर्दाफाश!

जौनपुर पहुंची कर्नाटक पुलिस ने कसी कमर! ससुराल वालों की तलाश तेज