सार
बागपत | यूपी के बागपत जिले के बिजरोल गांव से एक महिला अचानक ससुराल से गायब हो गई और चार साल बाद पाकिस्तान सीमा के पास गई। मानसिक संतुलन बिगड़ने के कारण घर से निकली महिला,घुमते-फिरते राजस्थान के बाड़मेर तक पहुंच गई, जहां भारतीय सेना के जवानों ने उसकी मदद की और इलाज कराकर उसे सुरक्षित घर वापस भेजा।
4 साल बाद ससुराल लौटी महिला, परिवार में खुशी की लहर
यह मामला 2021 का है, जब 50 वर्षीय शीला नाम की महिला अपने घर से गायब हो गई थी। परिवार ने हर संभव प्रयास किया, कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई, अखबारों में विज्ञापन छपवाए और गांव-गांव गुमशुदगी के बैनर लगाए, लेकिन महिला का कोई सुराग नहीं मिला। अब , 4 साल बाद, महिला भारतीय सेना की मदद से अपने घर लौटी है।
यह भी पढ़ें :कानपुर: बीच हाइवे पर ये क्या करने लगे Couple! हो गए वायरल, देखें वीडियो
पाकिस्तान बॉर्डर तक कैसे पहुंची महिला?
महिला के मानसिक संतुलन की स्थिति ठीक नहीं थी और वह घर से निकलकर राजस्थान के बाड़मेर तक पहुंच गई। वहां सीमा पर तैनात भारतीय सैनिकों ने महिला की मदद की और उसका इलाज कराया। जब उसकी हालत में सुधार आया, तो समाजसेवी संस्था ने महिला के परिवार से संपर्क किया और उसे सुरक्षित घर भेजने की व्यवस्था की।
भतीजे ने बताया पूरा सच
महिला के भतीजे ने बताया कि मानसिक संतुलन बिगड़ने के कारण शीला घर से चली गई थी। वह भटकते हुए बाड़मेर पहुंची और वहां सीमा पर तैनात सैनिकों ने उसे देखा। सैनिकों ने महिला की मदद की और उसका इलाज करवाया, जिसके बाद उसने अपने परिवार से संपर्क किया।
महिला की घर वापसी के बाद परिवार में खुशी की लहर है और वे भारतीय सेना तथा समाजसेवी संस्था का धन्यवाद कर रहे हैं। इस घटना ने यह साबित किया कि हमारे सैनिक न केवल बॉर्डर की सुरक्षा करते हैं, बल्कि ऐसे संवेदनशील मामलों में भी मददगार हैं।
यह भी पढ़ें :गाजियाबाद: आटे में यूरिन के बाद रोटी में थूक! इरफान की वीडियो वायरल! भड़के लोग