UP Crime News: अमेठी थाना क्षेत्र के एक गांव में 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ दुर्व्यवहार और छेड़खानी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गांव का ही 24 वर्षीय युवक शराब के नशे में धुत होकर बुजुर्ग महिला के घर में घुसा और उनके साथ अभद्रता करने लगा। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

अकेली थी बुजुर्ग महिला! शराबी ने की हदें पार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 7 फरवरी की रात बुजुर्ग महिला घर पर अकेली थीं, क्योंकि उनके परिजन एक शादी समारोह में गए हुए थे। इस दौरान गांव का ही एक युवक शराब पीकर महिला के घर में घुस आया। आरोप है कि उसने महिला के हाथ-पैर बांध दिए और मुंह में कपड़ा ठूंसकर उनके साथ अश्लील हरकतें करने लगा।

यह भी पढ़ें : बहू के कमरे में शराब पीकर घुसा जेठ, फिर... बड़े भाई की हरकत से बौखला गया छोटा भाई!

महिला किसी तरह अपने बचाव में संघर्ष कर रही थीं, तभी उनका शोर सुनकर पड़ोस के लोग वहां पहुंचे। लोगों को आता देख आरोपी घबराकर मौके से भाग गया। इसके बाद पीड़ित बुजुर्ग महिला की बहू ने अमेठी थाने में जाकर इस घटना की शिकायत दर्ज कराई।

गांव में फैला आक्रोश, आरोपी को सख्त सजा देने की मांग

अमेठी थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की गई। पीड़ित परिवार की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 64(1) (बलात्कार) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।

इस घटना के बाद गांव में आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें : Valentine Week: भाई बहन को समझा Couple, बीच सड़क पर कर दी पिटाई!