Agra Manav Sharma suicide: आगरा में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जो 'अतुल सुभाष' केस की याद दिलाता है। टीसीएस मुंबई में मैनेजर के पद पर तैनात मानव शर्मा ने लाइव वीडियो बनाकर आत्महत्या कर ली। इस वीडियो में मानव ने रोते हुए अपने माता-पिता से माफी मांगी और पत्नी व उसके मायके वालों को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार बताया।
7 मिनट के वीडियो में छलका दर्द
आत्महत्या से पहले मानव ने करीब 7 मिनट तक रोते हुए वीडियो बनाया। उसने कहा, "प्लीज मर्दों के बारे में भी सोचो, उनके बारे में कोई बात नहीं करता। वो बहुत अकेले होते हैं।" वीडियो में मानव ने साफ कहा कि वह पत्नी के उत्पीड़न से तंग आ चुका था।
मृतक के पिता के मुताबिक, मानव शर्मा की शादी 30 जनवरी 2024 को हुई थी। शादी के बाद उसकी पत्नी मुंबई शिफ्ट हो गई, लेकिन कुछ ही दिनों में रिश्ते में दरार आ गई। पिता का आरोप है कि बहू अपने प्रेमी के साथ रहने की बात कहती थी और परिवार को झूठे केस में फंसाने की धमकी देती थी।
"मैं तो चला जाऊंगा, लेकिन मर्दों के बारे में सोचो"
24 फरवरी की सुबह मानव ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब परिजनों को घटना का पता चला, तो उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मृतक के पिता ने थाना सदर में तहरीर दी और सीएम पोर्टल पर बहू व उसके मायके वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
मानव ने अपने आखिरी वीडियो में कहा, "सॉरी मम्मी-पापा, मैं चला जाऊंगा लेकिन मेरे जाने के बाद सब ठीक हो जाएगा।" उसने यह भी बताया कि वह पहले भी आत्महत्या की कोशिश कर चुका था। मामले की जांच जारी है और पुलिस पत्नी व उसके परिवार पर लगे आरोपों की पड़ताल कर रही है। इस घटना ने एक बार फिर पुरुषों के खिलाफ हो रहे उत्पीड़न और मानसिक तनाव पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें: बसपा सरकार में हुआ घोटाला बेनकाब! जानें कैसे औने-पौने दाम में बिकी चीनी मिलें!