सार
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में जमीन के लालच में चाचा-चाची ने अपनी ही भतीजी के खिलाफ साजिश रची और उसे मौत के घाट उतार दिया।
उत्तर प्रदेश के अमरोहा से रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां जमीन के लालच में चाचा-चाची ने अपनी ही भतीजी को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं दोनों ने इस हादसे को हत्या का रूप देने के लिए उसे छत से नीचे फेंक दिया। ये करते हुए दोनों का दिल नहीं पसीजा। मां के तहरीर पर चाचा-चाची के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।
क्या है पूरा मामला?
ये पूरा मामला अमरोहा के गांव पत्थरकुटी का है। इस गांव के रहने वाले जसपाल की शादी उत्तराखंड के अल्मोड़ा निवासी मनीषा के साथ हुई थी। दोनों की एक बेटी है जिसका नाम खुशबू था। सात महीने पहले मनीषा कहीं गायब हो गई थी। उसकी गुमशुदगी थाने में दर्ज है। कुछ दिनों बाद जसपाल भी कहीं गायब हो गया। इसके बाद 5 साल की खुशबु अपने चाचा-चाची के साथ रहने लगी।
जमीन के लिए बच्ची को मौत के घाट उतारा
शुक्रवार की दोपहर खुशबू की छत से गिरकर मौत की खबर सामने आई, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। घटना को संदिग्ध मानते हुए ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर मौत की जांच की मांग की और पोस्टमार्टम कराने का अनुरोध किया। पुलिस ने मामला गंभीर पाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रिपोर्ट में पता चला कि बच्ची की मौत छत से गिरने से नहीं बल्कि गला दबाने से हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलते ही पुलिस ने खुशबू के चाचा लोकेश और चाची रजिया को हिरासत में ले लिया।
यह भी पढ़ें: सैफ अली खान पर हमले के दो सस्पेक्ट हिरासत में! मुंबई नहीं यहां से पकड़े गए
मां ने चाचा-चाची पर लगाया आरोप
इस घटना की जानकारी मिलते ही खुशबू की मां मनीषा थाने पहुंचीं और आरोप लगाया कि लोकेश और रजिया ने जमीन हड़पने के लालच में उनकी बेटी की हत्या की है। मनीषा की तहरीर पर पुलिस ने लोकेश और रजिया के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। सीओ श्वेताभ भास्कर ने बताया कि आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।