सार

गाजीपुर में एक युवक रेलवे ट्रैक पर फ़ोन पर बातों में इतना खोया हुआ था कि उसे आती ट्रेन का पता ही नहीं चला। ड्राइवर ने ट्रेन रोककर उसकी जान बचाई, फिर क्या हुआ देखें...

मोबाइल फ़ोन पर अपनों से बात करते हुए अगर कोई बैठ जाए तो दुनिया इधर से उधर हो जाए, पता भी नहीं चलता। कुछ लोग ऐसे ही होते हैं। इसकी एक बानगी यह है कि एक युवक रेलवे ट्रैक पर फ़ोन पर बातें करते हुए बैठा था। ट्रेन ड्राइवर ने कितना भी हॉर्न बजाया, वह उठा ही नहीं। एक मासूम युवक की जान न जाए, इसलिए ख़ुद ट्रेन रोककर ड्राइवर नीचे उतरा और पत्थर उठाकर युवक के पास आया। तब जाकर मोबाइल पकड़े युवक ट्रैक से उठकर भागा। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कुछ लोग फ़ोन पर बातों में इतना खो जाते हैं कि उन्हें कुछ होश ही नहीं रहता। किसी से या अपने चाहने वालों से बात करते हुए बैठे हों तो आसपास क्या हो रहा है, इसका भी पता नहीं चलता। कुछ लोग कान में ईयरफोन लगाकर रील्स या वीडियो देखते हुए बैठे रहते हैं, तो उन्हें भी अपने आसपास क्या हो रहा है, इसका ज़रा भी ध्यान नहीं रहता। ऐसे लोगों को इस बात का अहसास भी नहीं होता कि इससे उन्हें और दूसरों को भी नुकसान हो सकता है। रील्स देखने वाले और मोबाइल पर बात करने वाले लोग रेलवे ट्रैक पर बैठना, सड़क के बीच में खड़े होकर बात करना या गाड़ी चलाते हुए फ़ोन देखना, इन सब से अपनी जान जोखिम में डालने के साथ-साथ दूसरों के लिए भी मुसीबत खड़ी करते हैं। ऐसे कई वीडियोज के बीच, अब एक और नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

अब वायरल हो रहे वीडियो में एक युवक रेलवे ट्रैक पर बैठकर फ़ोन पर बात कर रहा है। वह फ़ोन पर बात कर ही रहा था कि उसी ट्रैक पर एक ट्रेन धीरे-धीरे आ रही है। लेकिन रेलवे ट्रैक पर ट्रेन आ रही है, इसका युवक को पता ही नहीं चला। ट्रेन ड्राइवर ने युवक को दूर से ही देख लिया था और ट्रेन को धीरे-धीरे चलाते हुए ला रहा था। साथ ही, लगातार हॉर्न भी बजा रहा था, लेकिन हेडफ़ोन लगाए युवक को कुछ सुनाई नहीं दिया।

View post on Instagram
 

ट्रेन युवक के पास आकर रुक गई। ट्रेन ड्राइवर युवक के पास आया और उसे टक्कर मारे बिना ट्रेन रोक दी। इससे युवक की जान बच गई। अपने बगल में कुछ आकर रुका है, यह देखकर युवक चौंका और रेलवे ट्रैक से उठकर धीरे-धीरे किनारे हट गया। युवक के इस हरकत से नाराज़ रेलवे पायलट ट्रेन से उतरकर युवक के पास आते हैं। युवक को लगा कि रेलवे कर्मचारी उसे पीटेंगे, इसलिए वह वहाँ से भाग गया। युवक भले ही भाग गया, लेकिन रेलवे ड्राइवर ने उसके पीछे पत्थर फ़ेंका। हालाँकि, वह पत्थर युवक को नहीं लगा।

यह घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर बहुत से लोगों ने कमेंट किए हैं। वीडियो में लिखे मुताबिक, यह घटना गाजीपुर में हुई है।