TCS manager suicide: TCS कंपनी के मैनेजर मानव शर्मा की आत्महत्या से उनके माता-पिता और बहन गहरे सदमे में हैं। परिवार ने उनकी पत्नी निकेता और ससुराल वालों पर प्रताड़ना के आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। घटना के बाद निकेता परिवार सहित लापता हो गई हैं, हालांकि उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया है। 

Manav Sharma की बहन आकांक्षा का दावा – पुलिस कार्रवाई की धमकी से थे तनाव में

मृतक की बहन आकांक्षा ने निकेता के दावों को खारिज करते हुए कहा कि उनके भाई लगातार तनाव में थे और पुलिस कार्रवाई की धमकी से परेशान हो गए थे। उन्होंने बताया कि घटना वाले दिन निकेता ने दोपहर 2:30 बजे कॉल किया था, जबकि 12:40 बजे तक उनकी मानव से बात हुई थी। उस दौरान मानव ने कुछ दस्तावेज भेजे थे और सामान्य बातचीत की थी। आकांक्षा ने बताया, "निकेता ने कहा था कि वह (मानव) कुछ करने वाले हैं। मैंने तुरंत कॉल किया, लेकिन उन्होंने नहीं उठाया। फिर मैसेज किया, तो जवाब मिला कि वह वीडियो देख रहे हैं। मैंने उनकी तबीयत पूछी, तो उन्होंने कहा कि वह ठीक हैं और सोने जा रहे हैं।" 

यह भी पढ़ें: Ramadan 2025: रमजान की तैयारी शुरू! UP में मुसलमानों के लिए बड़ी एडवाइजरी जारी!

इंस्टाग्राम पोस्ट से बढ़ा तनाव, मानव शर्मा ने काट ली थी नस

परिवार का दावा है कि मानव को इंस्टाग्राम पर एक अनजान अकाउंट से निकेता की पुरानी जिंदगी के बारे में कुछ जानकारी मिली थी, जिससे वह गहरे तनाव में आ गए थे। इसी वजह से उन्होंने पहले भी अपनी कलाई की नस काटने की कोशिश की थी। माता-पिता ने मुंबई जाकर उन्हें समझाया था, लेकिन जब वे आगरा में तलाक की प्रक्रिया के लिए पहुंचे, तो निकेता और उनके परिवार ने कथित रूप से उन्हें धमकाया। इसके चलते वह और ज्यादा तनाव में आ गए और उन्होंने आत्महत्या कर ली। निकेता का पक्ष – "मैंने मानव शर्मा को दो बार बचाया था"

पति पर लगाए गए आरोपों के बाद निकेता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर अपनी सफाई दी। उन्होंने दावा किया कि मानव पहले भी दो बार आत्महत्या करने की कोशिश कर चुके थे और हर बार उन्होंने ही उन्हें रोका था। निकेता का कहना है कि सुसाइड से कुछ समय पहले ही उन्होंने मानव के पिता और बहन को उनकी मानसिक स्थिति के बारे में आगाह किया था, लेकिन परिवार ने इसे पति-पत्नी का निजी मामला बताकर नजरअंदाज कर दिया।

निकेता ने कहा, "मानव बहुत ज्यादा तनाव में थे, लेकिन इसका कारण हमारा रिश्ता नहीं था, बल्कि उनका पास्ट था।" परिवार का कहना है कि मानव बेहद संवेदनशील थे। बहन आकांक्षा ने बताया, "जब शादी के बाद निकेता की विदाई हो रही थी, तब भी मानव खुद रोने लगा था। वह हमेशा दूसरों के दुख को देखकर भावुक हो जाता था।

" यह पहला मामला नहीं है जब किसी आईटी प्रोफेशनल ने आत्महत्या की हो। इससे पहले बेंगलुरु में एआई इंजीनियर अतुल सुभाष मोदी ने भी सुसाइड कर लिया था। उन्होंने 1 घंटे 20 मिनट का एक वीडियो और 24 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें पत्नी और ससुरालवालों पर प्रताड़ना के आरोप लगाए गए थे।

यह भी पढ़ें: TCS कर्मचारी मानव शर्मा की आत्महत्या: बहन का आरोप- भाई को बचा सकती थी उसकी पत्नी