सार

Mahakumbh 2025: झारखंड के रामगढ़ जिले से रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एकसीसीएल कर्मचारी ने अपनी 65 वर्षीय मां को घर में ताला बंद कर पत्नी और बच्चों के साथ प्रयागराज कुंभ स्नान करने चला गया।

Mahakumbh 2025: प्रयागराज कुंभ स्नान कर पुण्य कमाने गए एक बेटे ने अपनी बूढ़ी मां को घर में अकेले बंद कर दिया। तीन दिनों तक वह सिर्फ चुड़ा और पानी पर जिंदा रही। जब महिला से भूख बर्दाश्त नहीं हुई तो वह चीखने चिल्लाने लगी। आवाज सुनकर पड़ोसी महिला के घर पहुंचे। घर का दरवाजा खोलकर जब वह अंदर पहुंचे तो वहां का नजारा देख हैरान रह गए। भूख से तड़पती बुजुर्ग पास में रखे प्लास्टिक खाने की कोशिश कर रही थी।

क्या है पूरा मामला? 

आज तक के रिपोर्ट के मुताबिक ये पूरा मामला झारखंड के रामगढ़ जिले का है। जिले के अरगड्डा सरका में रहने वाला एक CCL कर्मचारी ने अपनी 65 साल की बीमार मां को घर में बंद कर दिया और पत्नी, बच्चों के संग प्रयागराज कुंभ स्नान करने चला गया।  बुधवार को भूख से तड़प रही बुजुर्ग मां ने मदद की गुहार लगाई जिसके बाद पड़ोसियों ने ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया। हालात इतने भयावह थे कि वृद्धा भूख के कारण प्लास्टिक खाने की कोशिश कर रही थी।

घर में बंद कर प्रयागराज चले गए परिवार वाले

स्थिति गंभीर देखकर पड़ोसियों ने इस बात की जानकारी उनकी शादीशुदा बेटी और महिला के भाई को दी। उन्होंने रामगढ़ पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से वृद्ध महिला को बाहर निकाला और इलाज के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेजा। बेटे ने बताया कि मां की तबीयत ज्यादा खराब हो जाने की वजह से वह उन्हें अपने साथ प्रयागराज लेकर नहीं गए। 

यह भी पढ़ें: शादी से पहले भागी दुल्हन, परिवार ने कहा - मर गई! पुलिस ने सच्चाई खोली तो उड़ गए होश

रामगढ़ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने कही ये बात

इस मामले पर रामगढ़ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद शादीशुदा बेटी को बुलाकर घर का मेन गेट तोड़ा गया और वृद्ध महिला को बाहर निकालकर रामगढ़ सदर अस्पताल भेजा गया। इंस्पेक्टर ने कहा कि अगर इस मामले में कोई शिकायत दर्ज कराई जाती है, तो आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।