एक्सिओम मिशन 4 (Ax-4) 14 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से अलग होने वाला है, जिसके बाद 15 जुलाई को ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला धरती पर वापस लौट आएंगे। इस चीज को लेकर शुभांशु शुक्ला के माता-पिता काफी ज्यादा खुश हैं। साथ ही अपने बेटे की सुरक्षित वापसी की प्रार्थना कर रहे हैं। शुभांशु शुक्ला के पिता शंभू दयाल शुक्ला ने बताया, "कल, 14 जुलाई को, लगभग 4.30 बजे अनडॉकिंग होगी और 15 जुलाई को, वह पृथ्वी पर वापस आएंगे। हम इसका इंतजार कर रहे थे, इसलिए हम खुश हैं कि वह वापस आ रहे हैं। हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि वह सुरक्षित वापस आएं।"

शुभांशु शुक्ला की मां आशा शुक्ला ने कहा कि घर पर उनके स्वागत की जोरदार तैयारी की जाने वाली है। उन्होंने कहा, "हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि वह अपना मिशन सफलतापूर्वक पूरा करें और जल्द से जल्द धरती पर वापस आएं और हमसे मिलें। हम उनका भव्य स्वागत करेंगे।" इससे पहले शुभांशु शुक्ला अपने क्रू मेंबर्स के साथ दावत करते हुए दिखाई दिए थे, जिसकी तस्वीरें आईएसएस से देखने को मिली थी।

14 जुलाई से लेकर 15 जुलाई तक का सारा शेड्यूल

जानकारी के लिए बता दें कि शुभांशु शुक्ला और उनकी टीम 14 जुलाई के दिन 4:35 बजेIST पर ISS से अलग हो जाएगी। 15 जुलाई के दिन कैलिफोर्निया के पास प्रशांत महासागर में स्प्लैशडान होने की उम्मीद की जा रही है। 18 दिनों के बाद वो वापस धारती पर लौटेंगे। Ax-4 चालक दल में कमांडर पैगी व्हिटसन, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के पायलट शुभांशु शुक्ला, पोलैंड के यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) के प्रोजेक्ट अंतरिक्ष यात्री स्लावोस्ज़ "सुवे" उज़नांस्की-विस्न्यूस्की और HUNOR (हंगेरियन टू ऑर्बिट) अंतरिक्ष यात्री टिबोर कपु शामिल हैं। अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के वक्त शुभांशु शुक्ला ने पेट्री डिश में मूंग और मेथी उगाई। इसकी तस्वीरें उन्होंने शेयर भी की।