Shikohabad Woman Suspicious Death: फिरोजाबाद में शादी के 9 माह बाद विवाहिता मानसी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनों ने पति पर शराब के नशे में मारपीट और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कर जांच शुरू कर दी है।

Domestic Violence Case In Firozabad: शादी के महज 9 महीने बाद ही एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। कानपुर की रहने वाली मानसी उर्फ तृप्ति की मौत से मायके और ससुराल पक्ष आमने-सामने आ गए हैं। एक ओर ससुराल पक्ष इसे हादसा बता रहा है, वहीं मायके वालों ने पति पर प्रताड़ना और हिंसा के गंभीर आरोप लगाए हैं।

22 नवंबर 2024 को हुई थी शादी

मानसी का विवाह 22 नवंबर 2024 को आईसीआईसीआई बैंक कर्मी सचिन उर्फ सन्नी से हुआ था। सचिन शिकोहाबाद के धोबी गली कटरा मीरा का निवासी है। शादी के बाद यह दंपती आगरा में रहने लगा था।

यह भी पढ़ें: Nikki Murder Case: दहेज और ससुराल की साजिश का नया खुलासा, जानें मां ने बहू को क्या दिया जवाब?

छत से गिरने का दावा, इलाज के दौरान मौत

ससुराल पक्ष के मुताबिक, सोमवार को मानसी छत से गिर गई थी। गंभीर हालत में उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद पति सचिन शव को शिकोहाबाद स्थित अपने घर ले आया।

भाई ने लगाए मारपीट और प्रताड़ना के आरोप

मृतका के भाई शुभम ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद से ही सचिन शराब के नशे में बहन के साथ मारपीट करता था। उनका आरोप है कि लगातार प्रताड़ना से तंग आकर मानसी ने छत से कूदकर जान दी। शुभम ने यह भी कहा कि कुछ दिन पहले ही सचिन ने बहन का मोबाइल फोन तोड़ दिया था।

इंस्पेक्टर क्राइम कृष्ण पाल सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी और उसी आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला! अब हर भर्ती होगी पारदर्शी, बनेगा नया ‘आउटसोर्सिंग निगम’