सार
Seema Haider Attack: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर पर गुजरात के एक युवक ने जानलेवा हमला किया। युवक का दावा है कि सीमा ने उस पर काला जादू किया है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
Who attacked Seema Haider in Rabupura village: ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव में शनिवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पाकिस्तान से आईं सीमा हैदर पर एक युवक ने जानलेवा हमला कर दिया। यह वही सीमा हैदर हैं, जिनकी लव स्टोरी ने पूरे देश में सुर्खियां बटोरी थी, PUBG खेलते-खेलते सचिन से प्यार और फिर नेपाल के रास्ते भारत आकर शादी। लेकिन अब, उनकी जिंदगी एक बार फिर सुर्खियों में है, इस बार एक जानलेवा हमले की वजह से।
कैसे हुआ हमला? गुजरात से आया युवक, सीधे सीमा के घर में घुसा
मिली जानकारी के अनुसार, यह हमला शनिवार, 3 अप्रैल को शाम करीब 7 बजे हुआ। हमलावर की पहचान तेजस झानी के रूप में हुई है, जो गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले से है। बताया जा रहा है कि झानी गुजरात से दिल्ली पहुंचा और फिर सीधे ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव आ पहुंचा, जहां सीमा अपने पति सचिन के साथ रहती हैं।
तेजस झानी ने सबसे पहले घर का दरवाज़ा ज़ोर-ज़ोर से पीटना शुरू किया और फिर जैसे ही दरवाज़ा खुला, वह अंदर घुसकर सीमा हैदर का गला दबाने लगा। सीमा की चीखें सुनकर आसपास के लोग दौड़े और युवक को पकड़कर पीट दिया। इसके तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गई।
क्या था हमले की वजह? आरोपी बोला "सीमा ने मुझ पर काला जादू किया है"
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो युवक को हिरासत में ले लिया गया और उसका मोबाइल भी जब्त कर लिया गया। पूछताछ में तेजस झानी ने जो दावा किया, वह और भी चौंकाने वाला था। उसने कहा कि "सीमा हैदर ने उस पर काला जादू कर दिया है।" पुलिस का कहना है कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही है और फिलहाल उसे मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है।
झानी के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है और पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। सवाल यह भी उठ रहा है कि आखिर एक युवक इतनी दूर से सीमा हैदर के घर तक पहुंचा कैसे? क्या उसकी हरकत किसी बड़ी साजिश का हिस्सा है या फिर मानसिक असंतुलन का मामला है?
सीमा हैदर कौन हैं? क्यों चर्चा में रहती हैं?
सीमा हैदर साल 2023 में पाकिस्तान से भारत आई थीं। उनका दावा था कि वह PUBG गेम के ज़रिए भारत के सचिन नामक युवक के संपर्क में आईं और दोनों को प्यार हो गया। सीमा नेपाल के रास्ते भारत पहुंचीं और सचिन से शादी कर ली। बाद में उन्होंने हिंदू धर्म अपनाकर खुद को 'सनातनी महिला' बताया।
18 मार्च को सीमा ने सचिन के बच्चे को जन्म दिया और उसका नाम 'भारती' रखा गया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से उनकी सुरक्षा को लेकर प्रशासन पहले से ही अलर्ट था, लेकिन इस हालिया हमले ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें: UPPCL: कहीं इस लिए तो आपका बिजली बिल भी ज्यादा नहीं आ रहा?