सार
Seema Haider viral video: पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने के आदेश के बीच, सीमा हैदर ने PM मोदी और CM योगी से भारत में रहने की गुहार लगाई है।
Seema Haider plea to stay in India: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। 22 अप्रैल, मंगलवार को हुए इस हमले के बाद केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए सभी पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दे दिया है। साथ ही, पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा भी तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिए गए हैं। इस बीच, पाकिस्तान से आईं सीमा हैदर का भी दर्द छलक पड़ा है।
"मैं पाकिस्तान की बेटी थी, अब भारत की बहू हूं" - सीमा हैदर
सीमा हैदर ने सरकार के फैसले पर अपनी चिंता जाहिर करते हुए एक भावुक बयान दिया है। उन्होंने कहा,"मैं पाकिस्तान की बेटी थी, लेकिन अब मैं भारत की बहू हूं।" सीमा ने कहा कि उन्हें डर है कि कहीं बाकी पाकिस्तानी नागरिकों की तरह उन्हें भी भारत से न निकाला जाए। उनका कहना है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया है और इसी के चलते वह काफी परेशान हैं।
पीएम मोदी और सीएम योगी से लगाई गुहार
सीमा हैदर ने एक वीडियो जारी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भावुक अपील की है। वीडियो में सीमा ने कहा, "मैं पाकिस्तान नहीं जाना चाहती हूं। मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हाथ जोड़कर निवेदन करती हूं कि मुझे भारत में रहने दिया जाए।"
आपकी जानकारी के लिए बता दें, सीमा हैदर साल 2023 में तब चर्चा में आई थीं, जब वह नेपाल के रास्ते चार बच्चों के साथ अवैध तरीके से भारत में दाखिल हुई थीं। सीमा ने भारत आकर सचिन नाम के युवक से प्रेम विवाह किया था। खास बात यह थी कि सीमा पहले से ही शादीशुदा थीं, फिर भी वह अपने प्रेमी के लिए सब कुछ छोड़कर भारत आ गईं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो
सीमा हैदर का भारत में रहने की गुहार वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग सीमा के समर्थन में हैं, तो कुछ लोग सरकार के कड़े फैसले की वकालत कर रहे हैं। फिलहाल सीमा हैदर की अपील पर सरकार का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
यह भी पढ़ें: Lucknow KGMU में कब्जा हटाने पर जबरदस्त हंगामा, डॉक्टर घायल!