School Closed: उत्तर प्रदेश के इस जिले में 5 फरवरी तक सारे विधालय बंद कर दिए गए हैं। इस दौरान बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन होगी।
School Closed: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सारे स्कूल 5 फरवरी तक सारे स्कूल बंद कर दिए गए हैं। महाकुंभ के चलते वाराणसी में प्रतिदिन बढ़ती भीड़ और यातायात जाम को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों को एक बार फिर बंद करने का निर्णय लिया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविंद पाठक ने यह आदेश जारी किया है।
5 फरवरी तक विधालय बंद
जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह ने जानकारी दी कि 29 जनवरी से 5 फरवरी तक स्कूलों में केवल शिक्षक और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहेंगे, जबकि बच्चों की कक्षाएं स्थगित रहेंगी। कुंभनगरी से वाराणसी आने वाले भक्तों की भारी संख्या के कारण शहर के विभिन्न इलाकों में जाम की स्थिति बनी हुई है। यात्री मुख्य सड़कों पर जाम से बचने के लिए गलियों का सहारा ले रहे हैं, लेकिन इन संकरी गलियों में भी दिक्कतें बढ़ गई हैं। इस वजह से स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बच्चे वक्त पर स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: रोजाना एक मुठ्ठी खा लें ये बीज और फिर देखें अजब-गजब कमाल
6 फरवरी को खुलेंगे स्कूल
बीएसए ने इस समस्या को ध्यान में रखते हुए रविवार को झंडारोहण के बाद सभी प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने का निर्देश दिया। अब ये स्कूल 6 फरवरी को फिर से खुलेंगे। यह फैसला भीड़भाड़ और यातायात की समस्याओं से बच्चों और अभिभावकों को राहत देने के उद्देश्य से लिया गया है।