सार

यूपी के इन जिलों में आज 1 से 8वीं तक की कक्षाएं रद्द कर दी गई हैं।

 

प्रयागराज जिला प्रशासन ने बुधवार को यातायात  के कारण कक्षा 1 से 8 तक की कक्षाएं रद्द कर दी हैं। सभी स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि वे आज ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करेंगे।

दुनियाभर से प्रयागराज पहुंच रहे लोग

दुनिया के अलग-अलग कोने से लोग प्रयागराज पहुंच चुके हैं ताकि वे संगम में पवित्र डुबकी लगा सकें। यह संगम भारत की सबसे पवित्र गंगा नदी, यमुना नदी और पौराणिक सरस्वती नदी का मिलन स्थल है। उत्तर प्रदेश सरकार के अनुसार, मंगलवार को करीब 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई, जो पहले दिन के आंकड़ों से लगभग दोगुना था। महाकुंभ का पहला प्रमुख स्नान सोमवार को 'पौष पूर्णिमा' के अवसर पर हुआ था, जिसमें अखाड़ों और हिंदू मठों के सदस्यों ने मकर संक्रांति के दिन पहला स्नान किया था।

 

इन जिलों में भी बंद रहेंगे स्कूल

बरेली में आज स्कूल बंद रहेंगे। भीषण ठंड के कारण जिले के सभी स्कूलों और मदरसों में बुधवार को छुट्टी रहेगी। डीएम रविंद्र कुमार ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी, निजी और परिषदीय स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। इसके अलावा बदायूं में भी कक्षा आठ तक के सभी विद्यालयों में दो दिन का अवकाश घोषित किया है। 15 और 16 जनवरी को सभी प्राइवेट और सरकारी विधालय बंद रहेंगे। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने जिले के आठवीं तक के स्कूल 16 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। शाहजहांपुर के जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने जिले के आठवीं तक के स्कूल 16 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया है।

यह भी पढ़ें: संभल दंगे के 47 साल बाद परिवार को मिला न्याय, 1978 में किया था पलायन