सार
School Closed: उत्तर प्रदेश के इन जिलों में 5 फरवरी तक सारे विधालय में छुट्टी घोषित कर दी गई है। स्कूल प्रबंधन को ऑनलाइन क्लास चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
School Closed: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इस समय महाकुंभ 2025 का भव्य आयोजन चल रहा है। यहां हर दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। अब तक करोड़ों लोग संगम में स्नान कर चुके हैं। मौनी अमावस्या के अवसर पर संगम तट पर हुई भगदड़ के बाद से प्रयागराज से लगने वाले जिलों की सीमा सील है। इस कारण प्रयागराज के आसपास के कई जिलों में यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई है और भारी भीड़ जमा हो गई है। ऐसे में प्रशासन ने कुछ जिलों में छुट्टी घोषित कर दी है। स्कूल प्रबंधन को ऑनलाइन क्लास चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल
अंबेडकरनगर में 30 और 31 जनवरी को स्कूल बंद रहेंगे, क्योंकि महाकुंभ की वजह से यहां ट्रैफिक काफी बढ़ गई है। अयोध्या और प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण शहर का ट्रैफिक और बढ़ गया है। बता दें कि सुल्तानपुर में 30 जनवरी से 1 फरवरी तक स्कूल बंद रहेंगे। वहीं जौनपुर में भी 30 जनवरी को स्कूल बंद हैं। वाराणसी में महाकुंभ के श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने से 23 जनवरी से 5 फरवरी तक 12वीं तक के स्कूल बंद हैं। चंदौली में भी 30 जनवरी तक स्कूल बंद हैं।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में 'पंजाब सरकार' की कार से कैश-शराब बरामद, मचा घमासान
काशी विश्वनाथ के बाद
काशी विश्वनाथ के बाद श्रद्धालु रामलला के दर्शन करने अयोध्या आते हैं। इस कारण अयोध्या में 12वीं तक के सारे स्कूल 5 फरवरी तक बंद कर दिए गए हैं। प्रतापगढ़ में भी श्रद्धालुओं की भीड़ की वजह से 5 फरवरी तक बंद कर दिए गए हैं। ऐसे में स्कूल प्रबंधन को इस अवकाश के दौरान ऑनलाइन कक्षाएं चलाने के निर्देश दिए हैं। जबकि परिषदीय और सहायता प्राप्त विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य स्थगित रहेगा।