सार
उत्तर प्रदेश के मथुरा से एक मामला सामने आया है। जहां एक लड़की ने अपनी दोस्त के साथ जीवन बिताने के लिए अपना लिंग परिवर्तन करा लिया और सविता से ललित बन गई। भरतपुर की सविता ने जयपुर की पूजा के साथ महावन क्षेत्र में पति-पत्नी के रूप में नई जिंदगी शुरू की। यह मामला सबके सामने तब आया जब जयपुर पुलिस पूजा की तलाश में मथूरा के महावन पहुंची। पूजा को पुलिस वापस जयपुर ले गई जिसके बाद इस प्रेम कहानी का खुलासा हुआ। 31 वर्षीय सविता भरतपुर की रहने वाली है। एसएससी की कोचिंग करने के लिए जयपुर आई थी। वह सांगानेर थाना क्षेत्र में रमेश नामक व्यक्ति के घर किराए पर रहने लगी। रमेश की बेटी उसकी हमउम्र थी जिसके कारण दोनों की दोस्ती हो गई और कुछ समय दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए।
लिंग परिवर्तन कर सविता बना ललित
कोचिंग खत्म होने के बाद सविता भरतपुर लौट गई, लेकिन दोनों का मिलने-जुलने जारी रहा। समय के साथ उनकी दोस्ती प्रेम में बदल गई। दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खाईं और जीवनसाथी बनने का फैसला किया। समाज की बंदिशों को पार करने के लिए सविता ने बड़ा कदम उठाया और अपना लिंग परिवर्तन कर ललित बन गई। इसके बाद दोनों ने पति-पत्नी के रूप में एक साथ रहना शुरू कर दिया। हालांकि, पूजा की तलाश में जब पुलिस वहां पहुंची, तो यह अनोखी प्रेम कहानी सबके सामने आ गई।
आर्य समाज वैदिक संस्थान में की शादी
पूजा के लिए सविता ने 31 मई 2022 को इंदौर में अपना जेंडर बदलवा दिया और सविता से ललित सिंह बन गया। इसके बाद नवंबर 2024 में जयपुर के आर्य समाज वैदिक संस्थान मंडल में सविता और पूजा ने शादी कर ली। पूजा ने अपने परिवार से यह राज छुपा रखा था। इस बीच पूजा के पिता ने उसकी शादी एक लड़के से तय कर दी। लेकिन पूजा ने शादी से बचने के लिए पिता से कहा कि वह बीएड करने के लिए भरतपुर जा रही है। 10 जनवरी को पूजा भरतपुर पहुंची और मोबाइल बंद कर लिया। परिवार वालों ने बेटी को ढूंढने की बहुत कोशिश की लेकिन उन्हें कुछ भी पता नहीं चला।
यह भी पढ़ें: वो कॉमेडियन, जिसने सिर्फ कपड़े और जूते रखने के लिए खरीदा 3 BHK फ़्लैट!
ऐसे हुआ खुलासा
परिवार ने 14 जनवरी को जयपुर के सांगानेर थाने में पूजा की गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रैक की, जो मथुरा के महावन थाना क्षेत्र में मिली। शुक्रवार को जयपुर पुलिस ने महावन में दबिश देकर पूजा और ललित को पकड़ लिया। पूछताछ में ललित ने बताया कि वह महावन के एक फार्मेसी कॉलेज में नौकरी करता है और पूजा उसके साथ पति-पत्नी के रूप में रह रही है। पूजा ने पुलिस के सामने साफ कहा कि वह ललित के साथ ही रहना चाहती है।
जयपुर पुलिस ने पूजा को अपने साथ ले जाकर उपनिरीक्षक बाबू लाल के नेतृत्व में इस मामले का खुलासा किया। पुलिस का कहना है कि पूजा को कोर्ट में पेश किया जाएगा।