सार
Meerut murder case: उत्तरप्रदेश के सौरभ राजपूत मर्डर केस में कई सारे नए खुलासे होते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने इस हत्या के मामले में आरोपी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों अपराधियों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। अब एक चौंकाने वाली बात सामने आई है। सौरभ की मां ने पुलिस को बताया कि सौरभ की 6 साल की बेटी बार-बार पड़ोसियों को ये बता रही थी कि उसके पिता ड्रम में हैं। लेकिन किसी ने भी इस बात पर भरोसा नहीं किया।
एक मीडिया हाउस ने जब मुस्कान की मां से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि सौरभ की हत्या करने की जानकारी खुद मुस्कान ने उन्हें दी थी, जिसके बाद वो उसे पुलिस के पास लेकर चली गई थी। उन्होंने बताया कि सौरभ मुस्कान से बहुत प्यार करता था, लेकिन मुस्कान काफी ज्यादा बदतमीज थी। ऐसे में मुस्कान की मां ने खुद इस बात की गुहार लगाई है कि सौरभ को इंसाफ मिले। मुस्कान की खुशी को ध्यान में रखते हुए ही सौरभ अपने माता-पिता से अलग रह रहा था।
सौरभ को ऐसे उतारा मौत की घाट
पुलिस ने जब इस मामले में जांच की तो पता चला कि सौरभ अपने काम के सिलसिले में लंदन गया था। वो अपने बेटी के जन्मदिन पर वापस आया था। कुछ दिनों तक वो मुस्कान को स्कूल भी छोड़ने गया था, लेकिन जब वो कुछ दिनों तक लोगों को नहीं दिखा तो उन्होंने मुस्कान से पूछा कि सौरभ कहां पर है इस जवाब देते हुए मुस्कान ने कहा कि वो कुछ समय के लिए पहाड़ पर गया है। किसी को भी ये नहीं पता था कि मुस्कान और साहिल ने उसे मौत की घाट उतार दिया है। उसकी लाश के टुकड़े करके उसे एक ड्रम में डाल दिया। हत्या को अंजाम देने के बाद मुस्कान और साहिल दोनों हिमाचल घूमने के लिए चल गए थे।