हरियाणवी सिंगर और बिग बॉस 11 फेम सपना चौधरी को UP Kabaddi League की फ्रेंचाइज़ी JD नोएडा निंजाज़ का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। UPKL Season 2 की शुरुआत 24 दिसंबर से नोएडा में होगी। टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि सपना के जुड़ने से फैन एंगेजमेंट बढ़ेगा।

उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग के दूसरे सीजन से पहले खेल और मनोरंजन की दुनिया का बड़ा संगम देखने को मिला है। हरियाणवी सिंगर और बिग बॉस 11 से देशभर में पहचान बना चुकीं सपना चौधरी को UPKL की फ्रेंचाइज़ी JD नोएडा निंजाज़ का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। इस ऐलान के साथ ही लीग के आगामी सीजन को लेकर उत्साह और बढ़ गया है

लोकप्रियता और फैन बेस से टीम को मिलेगा फायदा

सपना चौधरी उत्तर भारत की जानी-मानी कलाकार हैं, जिनकी पहचान सिर्फ हरियाणवी म्यूजिक तक सीमित नहीं रही। बिग बॉस 11 में उनकी मौजूदगी के बाद उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली और उनका फैन बेस लगातार बढ़ता गया। टीम प्रबंधन का मानना है कि सपना चौधरी के जुड़ने से JD नोएडा निंजाज़ की ब्रांड वैल्यू मजबूत होगी और युवाओं के साथ-साथ बड़े दर्शकों से भी जुड़ाव बढ़ेगा

यह भी पढ़ें: अस्पताल में इंसानियत शर्मसार, 8 महीने की गर्भवती महिला के पेट में मारी लात

फ्रेंचाइज़ी की पहचान को मिलेगा नया आयाम

SJ Uplift Kabaddi के फाउंडर और डायरेक्टर संभव जैन ने कहा कि UPKL के विकास के साथ टीमों के लिए अपनी अलग पहचान बनाना जरूरी है। सपना चौधरी का जुड़ाव नोएडा निंजाज़ को उनके फैंस से जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगा और लीग के इकोसिस्टम में फ्रेंचाइज़ी की मौजूदगी को और मजबूत करेगा

सपना चौधरी ने जताई खुशी

ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने पर सपना चौधरी ने कहा कि UPKL Season 2 का आयोजन 24 दिसंबर से नोएडा में होने जा रहा है और वह इस सीजन में JD नोएडा निंजाज़ का समर्थन करने को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि जिस तरह दर्शकों ने उन्हें वर्षों से प्यार दिया है, उसी तरह टीम को भी प्रोत्साहन मिलेगा

मजबूत टीम के साथ मैदान में उतरेगी नोएडा निंजाज़

JD नोएडा निंजाज़ की टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का संतुलित मिश्रण देखने को मिलेगा। अशु सिंह, मनजीत और रचित यादव जैसे अनुभवी खिलाड़ी टीम को मजबूती देंगे, जबकि अजय कुमार यादव, नवीन, आलोक कुमार, कृष्ण मावी, आयुष कुमार, आनंद यादव, राजदीप कुमार, सचिन कुमार, शौर्य प्रताप सिंह और अभिषेक यादव जैसे युवा खिलाड़ी टीम में नई ऊर्जा भरेंगे

24 दिसंबर से शुरू होगा UPKL Season 2

उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग का दूसरा सीजन 24 दिसंबर 2025 से नोएडा इंडोर स्टेडियम में शुरू होगा। लीग के मुकाबलों का प्रसारण Zee Bollywood, &Pictures HD और Anmol Cinema 2 पर किया जाएगा, जबकि डिजिटल दर्शक ZEE5 पर भी मैच देख सकेंगे

क्या है UPKL

उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग एक प्रोफेशनल लीग है, जिसका उद्देश्य राज्य में कबड्डी जैसे पारंपरिक खेल को बढ़ावा देना और स्थानीय प्रतिभाओं को मंच देना है। 12 शहरों की फ्रेंचाइज़ियों वाली यह लीग जमीनी स्तर से खिलाड़ियों को आगे लाने पर जोर देती है.

यह भी पढ़ें: “भैया” कहा और भड़क गया डॉक्टर! बच्ची का इलाज रोका, अस्पताल में शुरू हुआ हंगामा