सार

एक्ट्रेस सपना चौधरी महाकुंभ पहुंची थी। वहां पर वो संगम नदी में नहाती हुई दिखाई दी। इससे जुड़ा वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

प्रयागराज। 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है। इस खास पल का हिस्सा बनने के लिए हरियाणवी डांसर और एक्ट्रेस सपना चौधी भी पहुंची थी। एक्ट्रेस सपना चौधरी ने खुद सोशल मीडिया अकाउंट पर कुंभ स्नान से जुड़ा अपना वीडियो शेयर किया है। इस दौरान उनकी आंखों में अलग ही सुकुन और प्यार इसमें देखने को मिला। नदी में स्नान करते वक्त सपना चौधरी हर-हर महादेव के नारे लगाते हुए भी दिखाई दी। सपना चौधरी का ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आया है। क्योंकि सपना चौधरी पूरी तरह से भक्ति में डूबी हुई दिखाई दे रही है।

सपना चौधरी को फैंस ने हमेशा से ही भक्ति में लीन होते हुए देखा गया है। ऐसे में वो महाकुंभ का मौका कैसे छोड़ने वाली थी। उन्होंने महाकुंभ जाने का फैसला किया और आस्था में वो डूबी हुई दिखाई दी। प्रयागराज में पहुंचने से जुड़ा वीडियो सपना चौधरी ने फैंस के बीच शेयर किया। सपना चौधरी ने ब्लैक एंड व्हाइट कलर का सूट पहने हुए दिखाई दी। वो नाव में बैठकर संगम नदी का लुत्फ उठाती हुई नजर आईं। वीडियो में फिर सपना चौधरी संगम नदी हाथ में पूजा के सामग्री लेकर नदी में डूबकी लगाते हुए नजर आईं। इस दौरान उनके चेहरे पर काफी खुशी देखने को मिल रही थी।

ये भी पढ़ें-

संगम से शुरू हुई 2000 किलोमीटर की महासंगम यात्रा, नवल किशोर दास का अनोखा संकल्प!

सपना चौधरी के अवतार को देख खुश हुए फैंस

सपना चौधरी ने अपना पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, ' कुंभ मेला न केवल एक धार्मिक उत्सव है,बल्कि यह आत्मा को शुद्ध करने और जीवन में शांति पाने का अवसर है। आपकी कुंभ मेला तीर्थयात्रा सुरक्षित और आध्यात्मिक रूप से परिपूर्ण हो।"तारो का शहर प्रयागराज महाकुंभ 2025।" सपना चौधरी के इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट्स करते हुए दिखाई दे रहे हैं। साथ ही उनकी इस आस्था की भी तारीफ कर रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सपना चौधरी अपनी अदाओं की वजह से लोगों के बीच बनी रहती है।