संभल हिंसा: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में मुगलकालीन जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान रविवार को भड़की हिंसा में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई घायल हो गए हैं। पुलिस ने सांसद जिया-उर-रहमान बर्क और विधायक नवाब इकबाल महमूद के बेटे नवाब सुहैल इकबाल समेत 2,500 लोगों पर 7 अलग-अलग FIR दर्ज की हैं।

संभल पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प 

सर्वे का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच पथराव और झड़प की घटनाएं हुईं। संभल एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि हिंसा में शामिल लोगों की पहचान के लिए सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों की मदद ली जा रही है। अब तक 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और कई घरों से हथियार बरामद किए गए हैं।

 

Scroll to load tweet…

 

सांसद बर्क और प्रशासन की प्रतिक्रियाएं 

सांसद जिया-उर-रहमान बर्क ने हिंसा को पूर्व नियोजित बताया और कहा कि मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने शांति बनाए रखने की अपील करते हुए उम्मीद जताई कि न्याय होगा। वहीं जिला प्रशासन ने हिंसा के बाद निषेधाज्ञा लागू कर दी है और 30 नवंबर तक बाहरी लोगों के जिले में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। अगर कोई ऐसा करते पाया जाता है उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। 

 

Scroll to load tweet…

 

स्थिति नियंत्रण में, इंटरनेट पर रोक 

पुलिस प्रशासन ने कहा कि हिंसा के दौरान भीड़ ने फायरिंग की। घटना के बाद इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई, जो अगले दिन भी जारी रहेगी। जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि यह हिंसा रातभर की योजना का हिस्सा थी, जिसमें 10-15 किलोमीटर के इलाके से लोग बुलाए गए थे। पुलिस सभी संबंधित सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर रही है और हिंसा के पीछे के मास्टरमाइंड की तलाश कर रही है। प्रशासन ने स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रण में बताया है, लेकिन तनावपूर्ण माहौल अभी भी बना हुआ है।

 

Scroll to load tweet…