Saharanpur love marriage dispute: शुक्रवार को सहारनपुर के कोर्ट परिसर में उस समय हंगामा हो गया जब एक प्रेमी जोड़ा कोर्ट मैरिज के लिए पहुंचा। शादी करने आए लड़का-लड़की के परिजन भी कोर्ट पहुंच गए और उन्होंने वहां बवाल कर दिया। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।

कुछ दिन पहले लापता हो गया था जोड़ा

मामला सहारनपुर के जनकपुरी थाना क्षेत्र के एक युवक और सरसावा थाना क्षेत्र की एक युवती का है। दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। कुछ दिन पहले दोनों अचानक लापता हो गए थे। युवती के परिजनों ने सरसावा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें युवक पर उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगाया गया था।

कोर्ट में शादी करने पहुंचे, परिजनों को लगी भनक

शुक्रवार को युवक-युवती कोर्ट पहुंचे ताकि वे कानूनी रूप से शादी कर सकें। इसी दौरान परिजनों को इसकी जानकारी मिल गई और वे भी कोर्ट पहुंच गए। वहां उन्होंने शादी का विरोध करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक और धक्का-मुक्की हुई।

पुलिस ने युवक-युवती को लिया हिरासत में

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली सदर बाजार पुलिस मौके पर पहुंची। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया, जबकि युवती को सरसावा थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवती बालिग है और वह अपने भविष्य का फैसला खुद कर सकती है। अब आगे की कार्रवाई युवती के बयान के आधार पर की जाएगी।

यह भी पढ़ें: UP News: 70 रुपये में मिल रही ब्रांडेड शराब! दुकानों पर लगी लंबी लाइन