रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गौतमबुद्ध नगर में ड्रोन निर्माण इकाई, एयरक्राफ्ट इंजन और डिफेंस एयरोस्पेस टेस्ट फैसिलिटी का उद्घाटन किया। सीएम योगी ने कहा कि यूपी रक्षा उत्पादन में अग्रणी बनकर राष्ट्रीय सुरक्षा को नई ऊंचाई देगा।
गौतमबुद्ध नगर, 30 अगस्त। रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को गौतमबुद्ध नगर में रक्षा उपकरण एवं ड्रोन निर्माण इकाई, एयरक्राफ्ट इंजन और डिफेंस एयरोस्पेस टेस्ट फैसिलिटी का उद्घाटन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
CM योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य रक्षा उत्पादन में अहम भूमिका निभा रहा है। शस्त्र और शास्त्र के संतुलन से ही देश मजबूत बनता है। उन्होंने कहा कि यह परियोजना नोएडा को डिफेंस हब बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी और इससे राष्ट्रीय सुरक्षा को नई ऊंचाई मिलेगी।
सीएम योगी ने बताया कि बदलते समय की चुनौतियों को देखते हुए अब अत्याधुनिक ड्रोन निर्माण और एयरक्राफ्ट इंजन एंड डिफेंस एयरोस्पेस टेस्ट फैसिलिटी विकसित की गई है। पहले हम दूसरे राष्ट्रों पर निर्भर थे, इससे दुश्मन हमारे डाटा का इस्तेमाल करते थे जो हमें कमजोर बनता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
ऑपरेशन सिंदूर और भारत की ताकत
सीएम योगी ने कहा कि 1947 से भारत ने कई युद्धों का सामना किया है और हर युद्ध का तरीका बदलता गया है। ऑपरेशन सिंदूर ने दुनिया को भारत की ताकत का एहसास कराया। इस ऑपरेशन ने भारत को भविष्य की चुनौतियों का सामना करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि ताकतवर राष्ट्र को दुनिया सम्मान देती है।
गुरु द्रोणाचार्य का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि जब उनसे पूछा गया कि वे शस्त्र क्यों धारण करते हैं, तो उन्होंने कहा – ‘अग्रत: चतुरो वेदा: पृष्ठत: सशरं धनु:’, यानी जब राष्ट्र शस्त्र से सुरक्षित होता है तभी शास्त्र पर विचार संभव होता है। शस्त्र और शास्त्र दोनों के संतुलन से ही राष्ट्र मजबूत होता है। सीएम योगी ने कहा कि शांति मांगने से नहीं मिलती, ताकत के सामने ही दूसरा पक्ष शांति की अपील करता है। उन्होंने महाराणा प्रताप का कथन भी याद किया – वीर भोग्या वसुंधरा।
यूपी में रक्षा उत्पादन की सुविधाएं
सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश रक्षा क्षेत्र में पहले से ही समृद्ध है। यहां 9 ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियां पहले से काम कर रही हैं और डिफेंस पीएसयू भी मौजूद हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देश की जरूरतों को देखते हुए दो नए डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग केंद्र दिए, जिनमें से एक यूपी को मिला है।
उन्होंने बताया कि राज्य में अलीगढ़, आगरा, कानपुर, लखनऊ, झांसी और चित्रकूट – इन 6 नोड्स पर विकास कार्य चल रहा है और अब तक 12,500 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई जा चुकी है। यूपी सरकार रक्षा उत्पादन के लिए हर जरूरी सुविधा उपलब्ध कराएगी।
सीएम योगी ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल का केंद्र स्थापित किया है, जिसकी वजह से अब लखनऊ को ब्रह्मोस मिसाइल के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने कहा कि लखनऊ की मुस्कुराहट तब पूरी होती है, जब मिसाइल की गूंज दुश्मनों तक पहुंचे। ऑपरेशन सिंदूर में ब्रह्मोस ने अपनी ताकत साबित की। झांसी में DDL केंद्र, अमेठी में AK-203 और हरदोई में एस्कॉर्ट ऑपरेशनल हैं।
ड्रोन और रक्षा उपकरण इकाई का उद्घाटन
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षा उपकरण एवं ड्रोन निर्माण इकाई का उद्घाटन किया। यहां अत्याधुनिक ड्रोन और इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम का प्रदर्शन किया गया। इसके बाद एयरक्राफ्ट इंजन और डिफेंस एयरोस्पेस टेस्ट फैसिलिटी का भी लोकार्पण हुआ, जो रक्षा क्षेत्र में परीक्षण और विकास के लिए महत्वपूर्ण है।
दोनों नेताओं ने ड्रोन प्रदर्शनी का भी दौरा किया, जहां विभिन्न प्रकार के ड्रोन और उनकी क्षमताओं को दिखाया गया।
इस कार्यक्रम में CDS जनरल अनिल चौहान, डिफेंस सेक्रेटरी राजेश कुमार, डिफेंस प्रोडक्शन सक्रेटरी संजीव कुमार, सांसद महेश शर्मा के साथ कई जनप्रतिनिधि और रक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद थे।