सार

Raebareli News: रायबरेली में भगवा वस्त्र पहने एक विदेशी युवक बेहोशी की हालत में मिला। युवक ने खुद को कुंभ से आया बताया और ऑस्ट्रेलियाई नागरिक होने का दावा किया। अस्पताल में इलाज के बाद उसकी हालत स्थिर है।

Foreigner Found unconscious Raebareli: उत्तर प्रदेश के रायबरेली से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। भगवा वस्त्र पहने एक विदेशी युवक सड़क किनारे बेहोश पड़ा मिला। एक निजी चैनल द्वारा प्रकाशित की गई ख़बर के अनुसार, राहगीरों ने जब उसे देखा तो पहले तो हैरान रह गए, फिर उसके पास जाकर मदद की कोशिश करने लगे। होश में आने के बाद युवक ने दावा किया कि वह कुंभ से आया है। स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत स्थिर बताई। लेकिन जब युवक ने अपनी पहचान बताई, तो डॉक्टर भी हैरान रह गए। युवक ने बताया कि वह ऑस्ट्रेलिया का रहने वाला है।

अस्पताल में भर्ती, डॉक्टर भी रह गए दंग

रायबरेली जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इस विदेशी श्रद्धालु को भर्ती किया गया। डॉक्टरों के अनुसार, युवक पूरी तरह बेसुध था, लेकिन इलाज के बाद उसकी हालत में सुधार हो रहा है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि युवक का नाम अरविन्दम गिरी है और वह कुंभ से आया है। माना जा रहा है कि वह भारत में सनातन धर्म से प्रभावित होकर किसी संत के सान्निध्य में रह रहा था।

युवक को अस्पताल लाने वाले एक स्थानीय नागरिक के मुताबिक, वह डॉक्टर जेके लाल की ओपीडी के बाहर बेहोशी की हालत में मिला। भगवा वस्त्र पहने होने के कारण लोगों को लगा कि वह कोई संत है, इसलिए तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें: वैज्ञानिकों का खुला Challenge: 100% नहाने के लिए शुद्ध है संगम का पानी! कोई साबित.…

क्या युवक नशे में था? डॉक्टर ने दिया यह बयान

इमरजेंसी वार्ड में मौजूद डॉक्टर रौशन पटेल ने बताया कि युवक अत्यधिक नशे की हालत में लग रहा था, हालांकि उसकी शारीरिक स्थिति अब स्थिर है और खतरे से बाहर है। वहीं, पुलिस भी युवक के बारे में जानकारी जुटाने में लगी है। रायबरेली सदर के सीओ ने बताया कि युवक की पूरी जानकारी इकट्ठा की जा रही है और उसे सुरक्षित उसके ठिकाने पर पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी।

महाकुंभ से जुड़ा है मामला? श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ रही

गौरतलब है कि प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। 21 फरवरी तक सातवें दिन ही श्रद्धालुओं की संख्या एक करोड़ से पार हो चुकी है। हर दिन लाखों लोग संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। 13 जनवरी से शुरू हुए इस महाकुंभ में अब तक 59 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आ चुके हैं, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

यह भी पढ़ें: IIT Kanpur के Exam में आया, पीएम मोदी और अरविंद केजरीवाल पर 2 नंबर का अजब-गजब सवाल, वायरल!