सार

पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को प्रयागराज में महाकुंभ मेला में स्नान करेंगे। उनका यह दौरा विपक्ष द्वारा मौनी अमावस्या की भगदड़ पर सवाल उठाने के बाद हो रहा है।

Maha Kumbh Mela 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की यात्रा करेंगे। वह महाकुंभ मेला जाएंगे और पवित्र त्रिवेणी संगम (गंगा, यमुना और सरस्वती नदी के मिलने की जगह) में स्नान करेंगे। प्रधानमंत्री 11 बजे से 11:30 बजे के बीच स्नान करने वाले हैं।

नरेंद्र मोदी की महाकुंभ मेला यात्रा ऐसे समय हो रही है जब विपक्ष द्वारा मौनी अमावस्या के शाही स्नान के समय मची भगदड़ को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। इस भगदड़ के चलते 30 लोगों की मौत हुई और 60 घायल हो गए। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को संसद में यह मुद्दा उठाया। उन्होंने मृतकों की सही संख्या बताने की मांग की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा कार्यक्रम

10:05AM– नरेंद्र मोदी वायुसेना के विशेष विमान से प्रयागराज एयरपोर्ट आएंगे।

10:10 AM– वह प्रयागराज एयरपोर्ट से डीपीएस हेलीपैड जाएंगे।

10:45 AM– पीएम अरैल घाट पहुंचेंगे।

10:50 AM– नरेंद्र मोदी अरैल घाट से नाव पर सवार होकर महाकुंभ मेला पहुंचेंगे।

11:00– 11:30 AM– नरेंद्र मोदी महाकुंभ मेला में स्नान करेंगे।

11:45 AM– पीएम नाव पर सवार होकर अरैल घाट लौटेंगे। इसके बाद डीपीएस हेलीपैड जाएंगे और यहां से प्रयागराज एयरपोर्ट लौटेंगे।

12:30 PM– प्रधानमंत्री वायुसेना के विशेष विमान में सवार होकर दिल्ली लौट जाएंगे।

26 फरवरी तक चलेगा महाकुंभ मेला

महाकुंभ मेला की शुरुआत 13 जनवरी को हुई थी। यह 26 फरवरी तक चलेगा। उत्तर प्रदेश सरकार के अनुसार 3 फरवरी तक करीब 38 करोड़ लोगों ने कुंभ मेला में स्नान किया है। अब तक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ मेला जा चुके हैं। 5 फरवरी 2025 को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। इसी दिन नरेंद्र मोदी कुंभ मेला जाएंगे।