- Home
- States
- Uttar Pradesh
- भारत की World नंबर-1 लग्जरी ट्रेन, 5 स्टार होटल भी फेल...राष्ट्रपति ने किया सफर
भारत की World नंबर-1 लग्जरी ट्रेन, 5 स्टार होटल भी फेल...राष्ट्रपति ने किया सफर
भारत की सबसे महंगी ट्रेन महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन भारत की सबसे लग्जरी और शाही ट्रेन है। जिसमें 5 स्टार होटल से लग्जरी सुनिधाएं मिलती हैं। गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस ट्रेन में सवार होकर मथुरा पहुंची।

देश की टॉप ट्रेन से मथुरा पहुंची राष्ट्रपति
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज गुरूवार को भारत ही नहीं, दुनिया की सबसे ऑलीशान ट्रेनों में से एक महाराजा एक्सप्रेस में सफर करके मथुरा-वृंदावन पहुंचीं। जहां महामहिम ने बांके बिहारी मंदिर में दर्शन-पूजन किया। तो आइए इस मौके पर हम आपको बताते हैं इस लग्जरी ट्रेन महाराजा एक्सप्रेस की खासियतों के बारे में, जिसका सफर करना प्लेन से भी ज्यादा शानदार होता है।
महाराजा ट्रेन में क्या-क्या सुविधाएं हैं?
महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन की गिनती भारत में सबसे महंगी ट्रेनों में होती है। जिसके अंदर मिलने वाली सुविधाएं किसी फाइव या 7 स्टार होटल्स से कम नहीं हैं।
राजसी फील देती है महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन
महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन में एक बार के टिकट की कीमत ₹50,000 से ₹21 लाख तक हो सकती है। यह डिपेंड करती है कोच श्रेणी और यात्री की दूरी पर। यह ट्रेन शाही अनुभव और विलासिता अनुभव कराती है।
सोफा से लेकर बेड और बार तक
महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन में बैठने के लिए शाही सोफा तो सोने के लिए लग्जरी बेड भी मिलता है। इसका डिजाइन फाइव स्टार होटल की तरह किया गया है। इसके अलावा इसमें बढ़िया भोजन, बार, लाउंज, निजी बटलर सेवा और निर्देशित पर्यटन जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
इस ट्रेन में प्रेसिडेंशियल सुइट भी
महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन में चार केबिन हैं: डीलक्स, प्रेसिडेंशियल सुइट, सुइट और जूनियर सुइट हैं। इसमें यात्रियों को आरामदायक सफर के अलावा पहियों पर दौड़ते हुए शाही अंदाज़ का अनुभव मिलता है।
कितना है महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन का किराया?
इस लग्जरी ट्रेन का किराया 50 हजार से शुरू होता है और 21 लाख तक जाता है। बता दें कि भारत में सबसे महंगा ट्रेन टिकट महाराजा एक्सप्रेस के प्रेसिडेंशियल सुइट का है, जिसकी कीमत लगभग 21 लाख रुपये प्रति ट्रिप है, जो 6 रातों और 7 दिनों की यात्रा होती है । इस ट्रिप में भारत के टॉप टूरिस्ट स्पॉट पर घुमाया जाता है।
ॉ
महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन का रूट
बता दें कि महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली से चलती है और ताजमहल, खजुराहो, रणथंभौर और वाराणसी जैसे ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों की यात्रा कराती है। इस ट्रेन का रूट बदल भी जाता है।
महाराजा एक्सप्रेस बैठत ही बन जाते हैं महाराजा
बता दें कि इस महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन में 43 सुसज्जित गेस्ट केबिन हैं। जिनमें 20 डीलक्स, 18 जूनियर सुइट, 4 सुइट और 1 प्रेसिडेंशियल सुइट शामिल हैं। इनमें प्रत्येक यात्रा में 88 यात्री रह सकते हैं।