- Home
- States
- Uttar Pradesh
- Premanand के इन शिष्यों में से कोई आर्मी ऑफिसर तो कोई असिस्टेंट प्रोफेसर, जानें कौन है ये खास शिष्य
Premanand के इन शिष्यों में से कोई आर्मी ऑफिसर तो कोई असिस्टेंट प्रोफेसर, जानें कौन है ये खास शिष्य
प्रेमानंद महाराज के शिष्य वे लोग होते हैं जो उनकी उपदेशों के प्रति पूरी श्रद्धा रखते हैं। उनके कई शिष्य होते हैं जो उनके आसपास 24 घंटे रहते हैं। क्या आप जानते हैं कि महाराज जी के ये शिष्य खास शिष्य कौन हैं?
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
असिस्टेंट प्रोफेसर महामधुरी बाबा
इसके बाद हैं महामधुरी बाबा जी जो पीलीभीत के निवासी हैं। पहले वे असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में नौकरी करते थे। महाराज जी से आशीर्वाद प्राप्त करने के बाद, उन्होंने प्रोफेसर की नौकरी छोड़ दी।
आर्मी में कार्यरत थे प्रेमानंद के खास शिष्य
प्रेमानंद महाराज जी के मुख्य शिष्यों में से एक हैं नवनागरी बाबा जी। वे पंजाब के पाठनकोट के निवासी हैं और पहले आर्मी में कार्यरत थे जहां उनके पिता भी अफसर थे। 2017 में महाराज जी के प्रवचनों से प्रेरित होकर उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी और संन्यासी बनकर महाराज जी की सेवा में समर्पित हो गए।
आनंद प्रसाद बाबा
आनंद प्रसाद बाबा जी, जो प्रेमानंद महाराज जी के साथ रहते हैं, उनका फुटवेयर का अपना बिजनेस है। वे महाराज जी की सेवा में समर्पित हैं।
अलबेली शरण बाबा
अलबेली शरण बाबा जी पहले चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) थे और एक अच्छी सैलरी पर काम करते थे। लेकिन उन्होंने अपने जीवन की सच्ची राह की तलाश में अपनी नौकरी छोड़ दी और साधु वेष धारण कर लिया। अब वे वृंदावन में महाराज जी के साथ रहते हैं और उनकी सेवा में समर्पित हैं।