सार

UP की संगम नगरी प्रयागराज में नर्सिंग छात्रा प्रीति सरोज ने शारीरिक बीमारी और मानसिक तनाव से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में लिखी दर्दनाक वजह, परिजनों ने जांच की मांग की।

Prayagraj News: प्रयागराज में SRN अस्पताल के नर्सिंग हॉस्टल में जीएनएम प्रथम वर्ष की छात्रा प्रीति सरोज (20) ने आत्महत्या कर ली। बुधवार सुबह पंखे से लटककर अपनी जान देने वाली इस छात्रा ने एक सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें उसने अपनी शारीरिक बीमारी और मानसिक तनाव का जिक्र किया।

सुसाइड नोट में लिखी यह दर्दनाक बातें

सुसाइड नोट में प्रीति सरोज ने लिखा: "कान और शरीर की खुजली से तंग आ चुकी हूं... भगवान ने बहुत दुख दिया है, इसलिए मौत को गले लगा रही हूं..." इसके अलावा उसने लिखा कि वह डॉक्टर बनना चाहती थी, लेकिन अब यह सपना अधूरा रह गया।

क्या था पूरा मामला?

  • प्रीति नर्सिंग हॉस्टल में रहकर जीएनएम की पढ़ाई कर रही थी।
  • वह कई महीनों से कान और त्वचा की गंभीर बीमारी से परेशान थी, जिससे उसे असहनीय खुजली और दर्द होता था।
  • बुधवार सुबह उसने अपनी सहेली से कहा कि उसे दवा लगानी है और वह थोड़ी देर बाहर चली जाए।
  • जब सहेली वापस आई तो दरवाजा अंदर से बंद था, काफी कोशिशों के बाद दरवाजा तोड़ा गया तो प्रीति पंखे से लटकी मिली।
  • उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
  • परिजनों का आरोप - मजाक और ताने मारने से थी परेशान
  • प्रीति के चचेरे भाई अनुज सरोज ने आरोप लगाया कि कॉलेज में उसकी बीमारी को लेकर मजाक उड़ाया जाता था और ताने मारे जाते थे।
  • इस मानसिक तनाव और बीमारी से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली।
  • हालांकि, नर्सिंग कॉलेज की प्रधानाचार्य जयकुमारी जायसवाल ने इस आरोप को गलत बताया और कहा कि कॉलेज स्तर पर भी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें… बेरहम प्रिंसिपल का कहर! मासूम छात्रा की रोशनी छीन ली, परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार

फोन कर पिता से मंगवाया था सर्टिफिकेट

  • आत्महत्या करने से पहले प्रीति ने सुबह 7:30 बजे अपने पिता से फोन पर फिटनेस सर्टिफिकेट लाने के लिए कहा।
  • पिता जब वह सर्टिफिकेट लेकर हॉस्टल की ओर जा रहे थे, तभी उन्हें बेटी की मौत की खबर मिली।
  • गरीबी से लड़ने की सीख देने वाली बेटी खुद हार गई
  • प्रीति की मां शांति देवी बार-बार यही कह रही थीं कि "बेटी कहती थी कि गरीबी से लड़ना सीखो, लेकिन खुद ही हार गई..."।
  • पिता शत्रुघन सरोज राजमिस्त्री हैं और जैसे-तैसे बेटी की पढ़ाई का खर्च उठा रहे थे।
  • प्रीति के परिवार को उम्मीद थी कि वह डॉक्टर बनकर परिवार की गरीबी दूर करेगी, लेकिन यह सपना अधूरा रह गया।

प्रयागराज पुलिस कर रही जांच

प्रयागराज पुलिस ने छात्रा के कमरे से मिला सुसाइड नोट जब्त कर लिया है। कोतवाली थाना प्रभारी रोहित तिवारी ने बताया कि हर पहलू की जांच की जा रही है और परिवार के आरोपों की सत्यता भी जांच का हिस्सा होगी। नर्सिंग छात्रा प्रीति सरोज की आत्महत्या ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। बीमारी, मानसिक तनाव और तानों के चलते एक होनहार छात्रा को अपनी जान देनी पड़ी। इस दुखद घटना से यह साफ होता है कि मानसिक स्वास्थ्य और शारीरिक बीमारियों को हल्के में नहीं लेना चाहिए। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है, ताकि सच्चाई सामने आ सके।

 

यह भी पढ़ें… प्रयागराज में ऐतिहासिक महाकुंभ का समापन! CM योगी का बड़ा ऐलान, जानें क्या होगा खास