सार

Prayagraj Mahakumbh 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ यातायात व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सर्वोपरि रहेगी, जाम की स्थिति नहीं बननी चाहिए।

Prayagraj Mahakumbh 2025: सोमवार को महाकुंभ से लौटने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महाकुंभ जाने वाले मार्गों पर यातायात बाधित नहीं होना चाहिए और वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा कराया जाए। मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों से कहा कि प्रयागराज में देशभर से श्रद्धालु आ रहे हैं, ऐसे में किसी भी मार्ग पर जाम की स्थिति नहीं बननी चाहिए।

माघ पूर्णिमा स्नान को लेकर विशेष तैयारी

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि माघ पूर्णिमा स्नान के दौरान विशेष सतर्कता बरती जाए। उन्होंने कहा कि वसंत पंचमी की तरह ही इस दिन की व्यवस्थाएं भी चाक-चौबंद होनी चाहिए। बेहतर ट्रैफिक प्रबंधन और भीड़ नियंत्रण सुनिश्चित किया जाए। बैठक में शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रयागराज, कौशांबी, कानपुर, सुल्तानपुर, अमेठी, वाराणसी, अयोध्या, मीरजापुर, जौनपुर, चित्रकूट, बांदा, प्रतापगढ़, भदोही, रायबरेली, गोरखपुर, महोबा, लखनऊ समेत अन्य जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, मंडलायुक्त और जिला प्रशासन के अधिकारी शामिल हुए।

श्रद्धालुओं की सुविधा होगी सर्वोपरि

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रयागराज में बढ़ती भीड़ को देखते हुए पार्किंग स्थलों का प्रभावी संचालन किया जाए। प्रयागराज सीमा पर पांच लाख से अधिक वाहनों की पार्किंग की क्षमता है, जिसका समुचित उपयोग किया जाए। श्रद्धालुओं को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें और सड़क पर वाहनों की कतार न लगने दी जाए। आवश्यकतानुसार शटल बसों की संख्या बढ़ाई जाए, ताकि सुगम आवागमन बना रहे।

यह भी पढ़ें : Monalisa Acting Training Starts : गले में मोतियों की माला, आंखों में बॉलीवुड के सपने! सामने आई नई तस्वीर

"हर श्रद्धालु को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी"

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयागराज से सटे जिलों के डीएम प्रयागराज प्रशासन से लगातार संपर्क बनाए रखें और समन्वय के साथ कार्य करें। रेलवे स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे अधिकारियों से समन्वय कर ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही परिवहन निगम की अतिरिक्त बसों की तैनाती की जाएगी।

महाकुंभ में स्वच्छता होगी प्राथमिकता

मुख्यमंत्री ने स्वच्छता को प्राथमिकता देने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रयागराज महाकुंभ की पहचान उसकी स्वच्छता है। गंगा और यमुना में पुष्प-मालाएं अर्पित करने से नदी में गंदगी बढ़ती है, इसलिए सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाई जाए। गंगा और यमुना में जल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। महाकुंभ क्षेत्र में एडीएम और एसडीएम स्तर के 28 प्रशासनिक अधिकारियों समेत कई पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है।

सुरक्षा और यातायात प्रबंधन के कड़े निर्देश

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयागराज की सड़कों पर यातायात सुचारु बनाए रखने के लिए पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए। रीवा मार्ग, अयोध्या-प्रयागराज, कानपुर-प्रयागराज, फतेहपुर-प्रयागराज, लखनऊ-प्रतापगढ़-प्रयागराज और वाराणसी-प्रयागराज मार्गों पर ट्रैफिक बाधित नहीं होना चाहिए। क्रेन और एंबुलेंस की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

अब तक 44.75 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि अब तक 44 करोड़ 75 लाख से अधिक श्रद्धालु संगम स्नान कर चुके हैं। यह दुनिया का सबसे बड़ा मानव समागम बन चुका है। उन्होंने कहा कि मेले की व्यवस्थाओं को सुचारु बनाए रखने के साथ ही प्रयागराज के स्थानीय नागरिकों की सुविधाओं का भी ध्यान रखा जाए।

12 फरवरी को संत रविदास जयंती पर विशेष सतर्कता

मुख्यमंत्री ने बताया कि 12 फरवरी को संत रविदास जयंती के अवसर पर वाराणसी के सीर गोवर्धनपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में विशेष आयोजन होंगे। महाकुंभ में शामिल होने वाले श्रद्धालु वाराणसी और अयोध्या में भी दर्शन-पूजन के लिए जा रहे हैं। इसके चलते चित्रकूट और मीरजापुर में भी भारी भीड़ रहने की संभावना है। उन्होंने निर्देश दिए कि इन नगरों में विशेष सतर्कता बरती जाए।

भ्रामक जानकारी फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना या गलत जानकारी फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन को सतर्क रहकर श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी, ताकि महाकुंभ का यह ऐतिहासिक आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।

यह भी पढ़ें : Premanand Maharaj Controversy : धीरेंद्र शास्त्री ने दिया बड़ा बयान, बोले 'जिसके पेट में दर्द हो, वो…