सार

CM YOGI On Mahakumbh Traffic Jam 2025: महाकुंभ 2025 में प्रयागराज की सड़कों पर भारी जाम से श्रद्धालु परेशान। सीएम योगी ने अधिकारियों को सड़क पर उतरकर जाम खुलवाने का निर्देश दिया है।

Mahakumbh Traffic Jam Update: आस्था और भक्ति के महासंगम महाकुंभ 2025 में लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए उमड़ रहे हैं, जिससे प्रयागराज की सड़कें जाम से जूझ रही हैं। बीते दिनों प्रशासन की कोशिशों से जाम खुलवाया गया था, लेकिन आज फिर शहर की सड़कों पर ट्रैफिक अधमरा रेंग रहा है।

सड़कों पर थमा यातायात, वाहन रेंगने को मजबूर

शुक्रवार को प्रयागराज के बैरहना, मेडिकल चौराहा, सोबतिया बाग और अन्य इलाकों में डेढ़ घंटे से ज्यादा का जाम लगा हुआ है। गाड़ियों की लंबी कतारें, धैर्य खोते यात्री और गर्मी में बेहाल श्रद्धालु—ये नजारा प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन चुका है।

यह भी पढ़ें: Kanpur Pan Masala IT RAID: करोड़ों की काली कमाई बेनकाब,कानपुर से NCR तक Black Money का जाल!

CM योगी का अधिकारियों को अल्टीमेटम: "अब सड़क पर उतरें!"

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस ट्रैफिक अव्यवस्था पर सख्त रुख अपनाते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे खुद सड़कों पर उतरें और ट्रैफिक व्यवस्था सुधारें। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि प्रयागराज, अयोध्या, वाराणसी और आसपास के जिलों में कहीं भी जाम नहीं लगना चाहिए। इससे पहले माघ पूर्णिमा स्नान के दौरान भी सीएम योगी ने ADG प्रयागराज और ADG ट्रैफिक को जाम की स्थिति पर फटकार लगाई थी और लापरवाह अधिकारियों को सस्पेंड करने की चेतावनी दी थी।

प्रशासन सतर्क, लेकिन भीड़ के आगे बेबस

प्रयागराज की सड़कों पर भारी संख्या में तैनात यातायात पुलिस जाम खुलवाने की पूरी कोशिश कर रही है, लेकिन श्रद्धालुओं की अविरल भीड़ के चलते स्थिति बेकाबू हो रही है। पार्किंग स्थलों का अधिकतम उपयोग करने और ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए कड़े उपाय किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: महाकुंभ भगदड़ में हुआ लापता: खुद की तेहरवीं में लौटे आदमी!, पूरा मोहल्ला रह गया दंग!