सार
महाकुंभ का पहला अमृत स्नान (शाही स्नान) शुरू हो चुका है और संगम नगरी प्रयागराज में यह आयोजन भव्यता के साथ जारी है। हाथों में त्रिशूल और तलवार लिए, शरीर पर भस्म चढ़ाए 2000 से ज्यादा नागा साधु संगम की ओर बढ़ रहे हैं, और "हर-हर महादेव" के उद्घोष से वातावरण गूंज रहा है। इस दौरान, लाखों श्रद्धालु भी उनके आशीर्वाद लेने के लिए संगम पहुंच चुके हैं।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम, श्रद्धालुओं की भीड़ को संभालने के लिए तैनात 60 हजार पुलिसकर्मी
संगम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 60,000 से अधिक पुलिसकर्मी और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात किए गए हैं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। इसके साथ ही, प्रयागराज में वाहनों की एंट्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है।
संगम तक जाने वाले रास्तों में श्रद्धालुओं का रेला 10-12 किलोमीटर तक फैला हुआ है। इस ऐतिहासिक अवसर पर दुनियाभर की मीडिया और 50 से ज्यादा देशों के श्रद्धालु संगम पर पहुंच चुके हैं।
यह भी पढ़ें :महाकुंभ 2025: देखें नागा साधुओं की पहली झलक, महादेव के नारों से गूंजा प्रयागराज