सार

मौनी अमावस्या पर संगम तट पर भगदड़ मच गई, जिसमें कई श्रद्धालुओं के हताहत होने की आशंका है। भीड़ और बेहोशी की अफवाहों के चलते यह हादसा हुआ। राहत कार्य जारी है।

प्रयागराज | बुधवार को मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर संगम तट पर अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें दर्जनों श्रद्धालुओं की मौत की आशंका जताई जा रही है, हालांकि इस पर किसी भी प्रकार की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

कैसे मची भगदड़?

बताया जा रहा है कि संगम तट पर स्नान के दौरान अत्यधिक भीड़ जमा हो गई थी। इसी दौरान अचानक कुछ महिलाएं बेहोश होकर गिर पड़ीं। इससे भीड़ में अफवाह फैल गई और लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे। इस भगदड़ में कई श्रद्धालु एक-दूसरे के ऊपर गिर पड़े, जिससे गंभीर हादसा हो गया।

यह भी पढ़ें : जाना है महाकुंभ तो टाइट रखें जेब, जानें कितना किराया वसूल रहीं हवाई कंपनियां

राहत और बचाव कार्य जारी

सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया। मौके पर दो दर्जन से अधिक एंबुलेंस और मेडिकल टीमें भेजी गईं। घायलों को तुरंत महाकुंभ के केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं।

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ बनी वजह

महाकुंभ के अवसर पर 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान था, जिससे प्रशासन पर दबाव बढ़ गया। संगम तट पर अत्यधिक भीड़ के चलते पुलिस की बैरिकेडिंग भी नाकाफी साबित हुई।

पुलिस और प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं से अपील की जा रही है कि वे संगम तट पर जाने से बचें और जहां भी हैं, वहीं सुरक्षित रहें। सुरक्षा बलों ने संगम नोज को घेर लिया है और वहां जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

यह भी पढ़ें : महाकुंभ: 16 दिन में 15 Cr कर चुके संगम स्नान, मौनी अमावस्या पर टूटेगा रिकॉर्ड?