सार
प्रयागराज के महाकुंभ में लोगों के बीच हिट हुए आईआईटी बाबा का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो खुद को भगवान विष्णु का अवतार बात रहे हैं।
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का महाकुंभ इस वक्त लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। आईआईटी बाबा इस वक्त महाकुंभ में छाए हुए हैं। हरियाणा के रहने वाले अभिय सिंह सोशल मीडिया पर इस वक्त बुरी तरह से ट्रोल हो रहे हैं। आईआईटी बाबा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में वो कुछ ऐसी बातें कह रहे हैं, जिस पर किसी को भी यकीन नहीं हो पा रहा है। वीडियो में आईआईटी बाबा कह रहे हैं कि महादेव मुझसे बात करते हैं। मुझे विष्णु कहते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने खुद को भगवान तक बताया गया है। साथ ही कहा कि सब लोग मेरे हाथों की कठपुतली है। वीडियो को देखने के बाद लोग काफी ज्यादा उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आईआईटी बाबा कह रहे हैं कि, ''मैं इतने समय से बोल रहा हूं कि मैं प्योर हार्ट वाला इंसान हूं। जब मैं ये बोलता हूं कि महादेव मुझसे बात करते हैं। अगर मैं यह कहता हूं कि महादेव मुझसे ये बोलते हैं कि तू ही विष्णु है। तो मैं झूठ थोड़े ही बोल रहा हूं। जब मैं सब कुछ प्रूफ कर दूंगा, सारी शक्तियां मेरे पास आ जाएंगी। तब मानोगे तुम लोग। मेरे मानने का मतलब ही क्या है? फिर तो सबको सुदर्शन से काट दूंगा। सुदर्शन से नहीं कटोगे तो त्रिशूल से काट दूंगा"। महादेव मुझे त्रिशूल भी दे देंगे।''
ये भी पढ़ें-
कौन हैं महाकुंभ के ये बाबा, साइकिल से नाप दी 10,000 KM सड़क, देखा है अनोखा सपना!
जूना अखाड़ा से बाहर किए गए आईआईटी बाबा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईआईटी बाबा के बर्ताव से तंग आकर जूना अखाड़ा ने उन्हें निष्काषित क दिया है। ऐसा उन्होंने इसीलिए किया क्योंकि आईआईटी बाबा ने जूना अखाड़े और वहां गुरु आचार्यों और अखाड़ा चीफ अवधेशानंद गिरी जी महाराज को लेकर बायनबाजी की थी। हैरानी वाली बात ये है कि उन्होंने खुद की तुलना अवधेशानंद गिरी जी महाराज के साथ की थी।
ये भी पढ़ें-
महाकुंभ 2025: कुमार विश्वास के अपने-अपने राम से झूम उठे शिव भक्त, ऐसे बांधा समां