सार

महाकुंभ 2025 के लिए गूगल ने खास फीचर लॉन्च किया है। 'महाकुंभ' सर्च करने पर गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश होगी! साथ ही, ज़रूरी जानकारी भी मिलेगी।

Prayagraj Mahakumbh 2025 : महाकुंभ 2025 के महा उत्सव के बीच गूगल ने एक अनोखा और इंटरएक्टिव फीचर लॉन्च किया है, जो महाकुंभ की महिमा को और भी खास बना देता है। अब जब आप 'महाकुंभ' या 'Mahakumbh' सर्च करेंगे, तो गूगल के होम पेज पर गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश होती दिखेगी! यह एक फ्लोरल एनिमेशन है, जिसे खास अवसरों पर एक्टिवेट किया जाता है । गूगल का यह एंटरएक्टिव टूल लोगों को महाकुंभ के महत्व से जोड़े रहा है, क्योंकि यूजर्स लगातार इसे सर्च कर रहे हैं।

कैसे काम करता है गूगल का फ्लोरल एनिमेशन?

गूगल ऐप या डेस्कटॉप साइट में जब आप 'Mahakumbh' सर्च करते हैं, तो आपके मोबाइल स्क्रीन पर गुलाब की पंखुड़ियां दिखाई देती हैं। इसके अलावा, स्क्रीन के निचले हिस्से में तीन गुलाबी रंग के आइकॉन्स होते हैं। यदि ये एनिमेशन न दिखे, तो आप बॉटम आइकॉन पर टैप कर सकते हैं और एंटरटेनमेंट के इस खूबसूरत पल का आनंद ले सकते हैं। डेस्कटॉप पर भी यह एनिमेशन बॉटम में दिखता है, और स्क्रीन को गुलाब की पंखुड़ियों से भरने के लिए आप Celebrations आइकॉन पर क्लिक कर सकते हैं। आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं, बस 'Share' आइकॉन पर टैप करें।

यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 का शाही स्नान: कौन सा अखाड़ा कब लगाएगा डुबकी? तय हुआ समय

महाकुंभ से जुड़ी जानकारी मिलना हुआ आसान

महाकुंभ 2025 के इस खास अवसर पर गूगल ने यूजर्स के लिए महाकुंभ से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी भी एक जगह एकत्रित की है। जब आप 'Mahakumbh' सर्च करेंगे, तो स्क्रीन पर पिंक रोज एनिमेशन के साथ एक विज़ुअल समरी दिखाई देगी। इसमें महाकुंभ से जुड़ी सारी आवश्यक जानकारियां मिलेंगी, जैसे हेल्पलाइन नंबर, इमरजेंसी सर्विसेज, कुंभ मैप, कुंभ ऐप, रेलवे स्टेशन्स की जानकारी आदि।

इसके अलावा, विज़ुअल समरी में Wikipedia का लिंक भी है, जिससे यूजर्स और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस फ़ीचर के जरिए गूगल महाकुंभ के आयोजन और उससे जुड़ी सुविधाओं को लोगों तक पहुंचाने की कोशिश कर रहा है। यदि आप इस जानकारी को शेयर करते हैं, तो वे सीधे गूगल के महाकुंभ कीवर्ड पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे और पिंक रोज एनिमेशन एक्टिवेट हो जाएगा।

यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 Live: अमृत स्नान के लिए जुटे करोड़ों लोग, आज साधु-संत लगाएंगे डुबकी