सार
Who is Fateh Singh Bagi: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान बीते दिनों सिलेंडर ब्लास्ट से लगी भीषण आग तो बुझ चुकी है लेकिन इसका आतंकी कनेक्शन अब सामने आया है। आगलगी को लेकर प्रशासन ने दावा किया कि इसका आतंकी कनेक्शन था। इसी बीच पंजाब के एक कथित वांटेड खालिस्तानी के जिम्मेदारी लेने का दावा किया जा रहा है। खालिस्तानी संगठन का दावा है कि वह गीता प्रेस द्वारा अडानी के सहयोग से फ्री में धार्मिक पुस्तकें बांटे जाने से रोकने के लिए ऐसा किया।
अब जानिए किस खालिस्तानी लीडर पर लगा आरोप?
महाकुंभ में लगी आग की जिम्मेदारी कथित खालिस्तानी आतंकी संगठन केजेडएफ ने ली है। KZF के मेंबर फतेह सिंह बागी का इस सिलेंडर में हाथ बताया जा रहा है। केजेडएफ ने कथित तौर पर अपने अपुष्ट ईमेल में कहा है कि उनका मुख्य उद्देश्य किसी को नुकसान पहुंचाना नहीं है। यह सिर्फ यूपी के सीएम के लिए एक अलर्ट है। यह तो बस शुरुआत है। ईमेल में फतेह सिंह बागी का नाम लिखा है।
जानिए कौन है फतेह सिंह बागी?
KZF का सदस्य फतेह सिंह बागी पंजाब के तरनतारन का रहने वाला है। उसका नाम बीते दिनों पीलीभीत एनकाउंटर में सामने आया था जब दो खालिस्तानी मारे गए थे। इन दोनों आतंकियों का हैंडलर बागी ही था। हालांकि, फतेह सिंह बागी का पारिवारिक बैकग्राउंड देश के लिए जान देने वाले सैनिकों वाला है। उसके पिता जोगिंदर सिंह और दादा दोनों ही भारतीय सेना में रहे हैं। जगजीत सिंह उर्फ फतेह सिंह का भाई गुरजीत सिंह इंडियन आर्मी में है। वर्तमान में वह राजस्थान के बॉर्डर पर तैनात है। बागी स्वयं हाईली क्वालिफाइड है। वह यूके में पढ़ाई करने विदेश गया और फिर वहीं नौकरी करने लगा। वह सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने के लिए यूके गया था। पढ़ाई के दौरान ही उसे एक लड़की से प्रेम हुआ और शादी कर ली। दूसरी जाति में शादी करने की वजह से परिजन ने उससे नाता तोड़ लिया।
महाकुंभ के कोतवाल: अखाड़ों के अनसुने किस्से
Watch: संगम में मस्ती करते सीएम योगी और उनके मंत्रिमंडल का शानदार Video
क्या है पीलीभीत एनकाउंटर का कनेक्शन?
पीलीभीत एनकाउंटर 23 दिसंबर 2024 को हुआ था। पीलीभीत पुलिस ने 3 खालिस्तानी आतंकियों को मार गिराया। इन पर पंजाब में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमला करने का आरोप था। कथित तौर पर तीनों छुपकर पीलीभीत में रह रहे थे। पंजाब पुलिस के इनपुट पर यूपी पुलिस ने यह कार्रवाई की थी।
यह भी पढ़ें:
टेंट में घुसे-फोटो खींचा और...वायरल गर्ल मोनालिसा के साथ यह क्या हो गया