सार

महाकुंभ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों के साथ संगम में डुबकी लगाई और जमकर मस्ती की। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में वे सभी पानी में खेलते और हँसते नज़र आ रहे हैं।

प्रयागराज। 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत हुई थी। इस खास मौके का हिस्सा बनने के लिए देश और दुनिया से कई सारे लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्री कैसे पीछे रहने वाले थे। उन्होंने भी बुधवार को मंत्रिपरिषद की मीटिंग खत्म होने के बाद अपने मंत्रियों के साथ संगम पहुंचकर वहां पर डुबकी लगाई। सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ उस वक्त डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठ भी नजर आएं। इससे जुड़ी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। इन सबके बीच एक ऐसा वीडियो सीएम योगी और उनके मंत्रियों का सामना आया है, जिसमे वो सभी मंत्रियों के साथ संगम में नहाते हुए मस्ती करते नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पहले तो सीएम योगी आदित्यनाथ संग सभी मंत्री संगम में नहाते हुए दिखाई दे रहे थे। अचानक से सभी मंत्रियों संग सीएम योगी आदित्यनाथ पानी में खेलते हुए दिखाई दिए। एक दोस्तों के ग्रुप की तरह सभी मंत्री सीएम योगी संग मस्ती करते हुए नजर आएं। आप भी यहां देखिए सोशल मीडिया पर वायरल होता हुआ सीएम योगी आदित्यनाथ का वीडियो।

 

View post on Instagram
 

 

ये भी पढें-

टेंट में घुसे-फोटो खींचा और...वायरल गर्ल मोनालिसा के साथ यह क्या हो गया

सीएम योगी का ऐसा रूप देख खुश हुए लोग

एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- सीएम योगी को इस तरह से स्माइल करता देख दिल खुश हो गया। दूसरे यूजर ने लिखा- उन्हें मस्ती करने दो भाई। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि संगम में नहाने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ के बाद आरती-पूजन किया। सीएम योगी को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान सीएम और उनके मंत्री काफी खुश होते हुए दिखाई दिए। भीड़ पर कंट्रोल रखने के लिए जबरदस्त तरीके से पुलिस को तैनात किया गया। खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी मंत्रियों संग महाकुंभ में आनंद उठाते हुए की तस्वीरें शेयर की थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया।

ये भी पढ़ें-

हैरी पॉटर ने लगाई महाकुंभ में हाजिरी? Video में देखिए कैसे उठाया भंडारे का मजा