सार
Prayagraj Mahakumbh 2025 : राहत आयुक्त भानु चंद्र गोस्वामी ने महाकुंभ 2025 के बसंत पंचमी स्नान की कमान संभाली। संगम नोज पर रातभर रहकर सुरक्षा और सुविधाओं का जायजा लिया। श्रद्धालुओं से प्रेमपूर्वक व्यवहार करने के निर्देश दिए।
Prayagraj Mahakumbh 2025: प्रयागराज: महाकुंभ 2025 के तहत आयोजित बसंत पंचमी स्नान पर्व की भागदौड़ अब राहत आयुक्त भानु चन्द्र गोस्वामी ने संभाल ली है। वह खुद संगम नोज पर रातभर मौजूद रहे और हर पल की मॉनिटरिंग करते हुए अपने अधिकारियों और पुलिस-सीआरपीएफ बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं।
श्रद्धालुओं से प्रेमपूर्वक पेश आएं
इस अवसर पर भानु चन्द्र गोस्वामी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं से प्रेमपूर्वक पेश आएं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि डंडा नहीं, बल्कि प्यार से सभी श्रद्धालुओं को संगम स्नान करने के बाद वापस भेजा जाए। उनका कहना था कि इस पुण्य पर्व पर श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि वे आसानी से स्नान कर सकें और किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घटे।
राहत आयुक्त भानु चन्द्र गोस्वामी की निगरानी में संगम क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और श्रद्धालुओं के लिए बेहतर इंतजाम किए गए हैं। वह हर घटना पर नजर बनाए हुए हैं और पुलिस के जवानों को संयम बनाए रखने की सलाह दे रहे हैं। उनका मानना है कि महाकुंभ में श्रद्धालुओं का आस्था से जुड़ा गहरा नाता होता है, ऐसे में प्रशासन को पूरी संवेदनशीलता से काम करना चाहिए।
भानु चन्द्र गोस्वामी के इन प्रयासों से उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार बसंत पंचमी स्नान पर्व को लेकर किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं होगी और श्रद्धालु पूरी श्रद्धा और शांति से इस पुण्य अवसर का लाभ उठा सकेंगे।
यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025: बसंत पंचमी स्नान की पूरी तैयारी, कितने समय होगा स्नान ?