10 तस्वीरों में देखें, अमित शाह और सीएम योगी की संतों संग संगम की डुबकी!
गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी ने महाकुंभ 2025 में संगम में डुबकी लगाई। उनके साथ साधु-संत और योग गुरु बाबा रामदेव भी मौजूद थे।
- FB
- TW
- Linkdin
)
10 तस्वीरों में देखें, अमित शाह और सीएम योगी की संतों संग संगम की डुबकी!
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने महाकुंभ 2025 में संगम में पवित्र स्नान किया।
सीएम योगी समेत साधु संत मौजूद
उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि और योग गुरु बाबा रामदेव भी मौजूद थे। इस मौके पर योगी और संतों ने शाह पर पानी डाला।
गंगा स्नान के बीच सूर्य उपासना
स्नान के बीच अमित शाह और योगी आदित्यनाथ ने साधु-संतों संग मंत्रोच्चारण और सूर्य उपासना की।
गंगा में स्नान करते हुए शाह और योगी
साधु-संतों के साथ अमित शाह और सीएम योगी, VIP घाट पर नदी में उतरे, जहां दोनों ने जुना अखाड़े के साधुओं संग डुबकी लगाई
जूना अखाड़े ले साधु-संतों के साथ अमित शाह और सीएम योगी
जल हाथ में लेकर संतों के साथ मां गंगा से प्राथना करते सीएम योगी और गृह मंत्री अमित शाह!
10 मिनट तक किया संगम स्नान
करीब 10 मिनट तक संगम स्नान किया। शाह को संतों ने मंत्रोच्चारण के बीच आचमन कराया। इसके बाद शाह ने संगम पर परिवार के साथ पूजा की।
शाह को संतों ने मंत्रोच्चारण के बीच कराया आचमन
संगम स्नान के दौरान गृह मंत्री अमित शाह को संतों ने मंत्रोच्चारण के बीच कराया आचमन, जसिके बाद अब अमित शाह पूजा करें जा रहें हैं।
स्नान से पहले अमित शाह ने कहा...
महाकुंभ में स्नान से पहले अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था, ''महाकुंभ’ सनातन संस्कृति की अविरल धारा का अद्वितीय प्रतीक है। कुंभ समरसता पर आधारित हमारे सनातन जीवन-दर्शन को दर्शाता है। आज धर्म नगरी प्रयागराज में एकता और अखंडता के इस महापर्व में संगम स्नान करने और संतजनों का आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक हूं।''
अमित शाह ने पूजन में लिया भाग
स्नान के बाद अमित शाह ने गंगा पूजन में भाग लिया, जिसमें साधु-संतों ने विधिवत पूजा संपन्न करवाई. इस दौरान उन्होंने मछलियों को दाना भी डाला और अपने पोते को संतों से आशीर्वाद दिलवाया.
महाकुंभ में गृहमंत्री शाह की महत्वपूर्ण यात्रा
गृहमंत्री शाह करीब 5 घंटे तक महाकुंभ में रहेंगे, जिसमें वह महाकुंभ के विभिन्न कार्यक्रमों का हिस्सा बनेंगे।